---विज्ञापन---

Shark Tank India: 16 साल के युवा ने 40 हजार में बनाई इलेक्ट्रिक बाइक, अनोखी सोच पर क्या बोले शार्क्स?

Shark Tank India Meet Deore Electric Bike Startup Deni Bikes: 16 वर्षीय मीत देओरे ने शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 के कैंपस एडिशन में अपनी मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक बाइक 'देनी बाइक्स' का पिच किया, जिसकी प्रोडक्शन लागत 40,000 रुपये है। हालांकि निवेश नहीं मिला, लेकिन शार्क्स ने उनके नवाचार और जुनून की सराहना करते हुए जरूरी सलाह दी।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Jan 18, 2025 19:35
Share :

Shark Tank India Meet Deore Electric Bike Startup Deni Bikes: शार्क टैंक इंडिया का सीजन 4 का कैंपस वर्जन लाइव हुआ, जिसमें युवा एंटरप्रेन्योर के टैलेंट और क्रिएटिविटी को दिखाया गया है। हाल ही में ऑनएयर हुए एक एपिसोड में पुणे के 16 साल के मीत देओरे ने अपनी प्रभावशाली पिच से इन्वेस्टर्स का ध्यान खींचा। बता दें कि मीत फिलहाल कक्षा 11 में पढ़ रहे हैं और JEE परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। मीत ने बताया कि मोटर्स के लिए उनका जुनून कक्षा 2 से ही शुरू हो गया था।

खास इलेक्ट्रॉनिक बाइक्स की तैयारी

मीत ने एक नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ब्रांड ‘देनी बाइक्स’ लॉन्च की है, जिसे पूरी तरह से मेड इन इंडिया है। हर बाइक के प्रोडक्शन में खर्च लगभग 40,000 रुपये है। मीत ने अपने स्टार्टअप के लिए 30 लाख रुपये की मांग की और इसके बदले 10% हिस्सेदारी देने की बात कही। इससे उनकी कंपनी का वैल्यूएशन 3 करोड़ रुपये हुआ। उन्होंने बताया कि ‘देनी’ नाम उनके माता-पिता के सरनेम—देओरे और निकम—से मिलकर बना है। इन्वेस्टर्स ने उनकी इस अनोखी सोच और उत्साह की सराहना की।

---विज्ञापन---

10 साल की उम्र में कारनामा

अमन गुप्ता ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि क्या कर रहा है यार, 16 साल में मुझे ये नहीं पता था कि मुझे कॉमर्स लेना है या साइंस। शार्क्स ने मीत के बाइक डिजाइनिंग का वीडियो देखा, जिसमें उन्होंने अपने चचेरे भाइयों को भी शामिल किया था। अनुपम मित्तल ने मजाक में कहा कि भाई, सबको काम पर लगा दिया है।

नहीं मिला इन्वेस्टमेंट

मीत ने बताया कि उन्होंने 10 साल की उम्र में एक इलेक्ट्रिक गो-कार्ट भी बनाया था। इस पर अमन ने हंसते हुए कहा कि लोगों के दांत नहीं टूटे थे, क्या कर रहा है मीत, हमें अपने बचपन पर शर्म आ रही है।

हालांकि, जब अमन ने बाइक की टेस्ट राइड ली, तो उसमें कुछ परफॉर्मेंस संबंधित समस्याएं नजर आईं। फिर भी, शार्क्स मीत के जुनून और नवाचार से बेहद प्रभावित हुए। बता दें कि इस बार किसी ने निवेश नहीं किया, लेकिन शार्क्स ने उन्हें जरूरी सलाह दी और कहा कि वे अगले दो सालों तक इस प्रोजेक्ट को और बेहतर बनाएं। यह एपिसोड भारत के युवा एंटरप्रेन्योर की प्रतिभा और उनकी कड़ी मेहनत का प्रमाण है।

यह भी पढ़ें – Hina Khan के चेहरे पर नहीं दिखा कैंसर का दर्द, बॉसी लुक कैरी कर एक्ट्रेस ने बताया कैसी है उनकी तबीयत

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Jan 18, 2025 07:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें