---विज्ञापन---

‘शक्तिमान’ ने कभी शादी क्यों नहीं की? जब Mukesh Khanna का छलका था दर्द

Shaktimaan Fame Mukesh Khanna on Not Getting Married: एक्टर मुकेश खन्ना जो इन दिनों शो शक्तिमान के नई सीरीज को लेकर सुर्खियों में हैं। उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर का शादी को लेकर दर्द छलका था।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Nov 12, 2024 21:51
Share :
शादी ना होने पर मुकेश खन्ना ने दिया था बयान
शादी ना होने पर मुकेश खन्ना ने दिया था बयान

Shaktimaan Fame Mukesh Khanna on Not Getting Married: ‘शक्तिमान’ और ‘भीष्म पितामह’ जैसे किरदारों के लिए मशहूर हुए मुकेश खन्ना ने कभी असल जिंदगी में शादी नहीं की। अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर लंबे समय से चल रहीं अटकलों पर एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलकर बात की थी। उन्होंने मीडिया में आई उन अफवाहों का खंडन किया था जिनमें ये कहा जा रहा था कि उन्होंने कभी शादी ना करने की कसम खाई है। लंबे करियर में मुकेश का नाम कभी किसी एक्ट्रेस के साथ नहीं जोड़ा गया। इसी के लिए जब उनकी शादी को लेकर एक बार कई सवाल उठे थे तो उन्होंने काफी कुछ साफ किया था।

मुकेश ने क्यों नहीं की शादी?

‘ऑन द टॉक्स’ के साथ एक इंटरव्यू में जब मुकेश खन्ना से शादी के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, ‘मैं शादी के खिलाफ नहीं हूं, ऐसा नहीं है कि मैंने कभी शादी ना करने की कसम खाई है। ये सोचते थे कि मैंने भीष्म पितामह के रोल की वजह से शादी नहीं की, लेकिन ऐसा नहीं है। मैं ना तो इतना बड़ा हूं और न ही मैंने कोई प्रतिज्ञा ली है, बल्कि मुझे कभी ऐसी महिला मिली ही नहीं जिसे मैं अपना जीवनसाथी बना सकूं।’

---विज्ञापन---

वो आगे कहते हैं, ‘शादी मेरे लिए एक निजी मामला है और मैं इस पर किसी भी तरह की कोई सार्वजनिक बहस नहीं करना चाहता। मैं कभी भी शादी के खिलाफ नहीं था, लेकिन ये एक ऐसा विषय है, जो मेरे जीवन में कभी नहीं आया। अगर मुझे शादी करनी होती, तो वो मेरे भाग्य में लिखा होता, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि मेरे लिए ये कभी नहीं होने वाला है।’

---विज्ञापन---

‘शक्तिमान’ और ‘भीष्म पितामह’ से जीता दिल

मुकेश खन्ना ने अपने करियर में काफी फेमस किरदारों को पर्दे पर उतारा है। उनका सबसे यादगार और चर्चित रोल ‘शक्तिमान’ के तौर पर था, जो बच्चों के बीच बेहद लोकप्रिय हुआ था। इसके अलावा उन्होंने ‘महाभारत’ में भीष्म पितामह की भी भूमिका निभाई थी, जिसके बाद उनके बारे में ये अफवाहें फैलने लगी थीं कि उन्होंने जीवनभर संन्यास लेने की कसम खा ली है।

नए ‘शक्तिमान’ के लिए ट्रोल हो रहे मुकेश 

आपको बता दें जब से मुकेश खन्ना के शो शक्तिमान का नया वर्जन फैंस के सामने आया है, तभी से फैंस काफी निराश हो गए हैं। ऑडियंस इंतजार कर रही थी कि उन्हें फिर से वही पुराना शक्तिमान पुराने अंदाज में देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद सोशल मीडिया पर मुकेश को खूब ट्रोल किया जा रहा है। लोग उनके ऊपर धोखा देने का भी आरोप लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: नए Shaktimaan को देख क्यों फैंस ने पकड़ा माथा, ‘शक्तिमान’ के इन 5 बदलावों ने हिला डाला!

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Nov 12, 2024 09:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें