Jawan Box Office Collection Day 16: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को रिलीज हुए 16 दिन हो गए हैं। किंग खान की फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और बेहद शानदार ओपनिंग की। शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने पहले दिन ही 75 करोड़ का बेहद शानदार कलेक्शन किया।
टिकट खिड़की पर ये फिल्म जमकर नोट छाप रही है। इस बीच हम आपको इस फिल्म के 16वें दिन के कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं। चलिए जान लेते हैं कि शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ अपनी रिलीज के 16वें दिन कितना कारोबार कर सकती है।
#Jawan concludes Week 2 with INCREDIBLE NUMBERS… Will breach past ₹ 500 cr mark in *Weekend 3*, will also surpass #Baahubali #Hindi and #Gadar2 *lifetime biz* in *Week 3*… [Week 2] Fri 18.10 cr, Sat 30.10 cr, Sun 34.26 cr, Mon 14.25 cr, Tue 12.90 cr, Wed 8.60 cr, Thu 7.25 cr.… pic.twitter.com/8JkNvvrW6S
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 22, 2023
यह भी पढ़ें- कितने पढ़े-लिखे होने वाले दूल्हा-दुल्हन? जानें Raghav-Parineeti के परिवार में कौन-कौन
‘जवान’ ने 16वें दिन किया इतना कारोबार
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ‘जवान’ अपनी रिलीज के 16वें दिन यानी शुक्रवार को 7 करोड़ का कारोबार कर सकती है। हालांकि ये इस फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं। ऑफिशियल नंबर आने के बाद इनमें थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है। वहीं, अब इस फिल्म का कुल कलेक्शन 532.98 करोड़ हो गया है। किंग खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है और इसको देखते हुए मेकर्स को उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में एक बार फिर से उछाल आ सकता है।
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का 15 दिनों का कलेक्शन
वहीं, अगर शाहरुख खान की इस फिल्म के बीते 15 दिनों के कलेक्शन की बात करें तो ‘जवान’ ने पहले दिन 75 करोड़, दूसरे दिन 53.23 करोड़, तीसरे दिन 77.83 करोड़, चौथे दिन 80.1 करोड़, 5वें दिन 32.92 करोड़, 6वें दिन 26 करोड़, 7वें दिन 23.2 करोड़, 8वें दिन 21.6 करोड़, 9वें दिन 19.1 करोड़, 10वें दिन 31.8 करोड़, 11वें दिन 36.85 करोड़, 12वें दिन 16.25 करोड़, 13वें दिन 14.4 करोड़, 14वें दिन 9.6 करोड़ और 15वें दिन 8.1 करोड़ का कलेक्शन किया है।
‘जवान’ की स्टारकास्ट
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ में उनके अलावा नयनतारा, दीपिका पादुकोण, संजय दत्त, विजय सेतुपति, योगी बाबू, प्रियामणि, एजाज खान, सुनील ग्रोवर, रिद्धि डोगरा, सान्या मल्होत्रा, संजीता भट्टाचार्य, अश्लेषा ठाकुर, लहर खान और गिरिजा ओक नजर आए हैं।