---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

क्या शाहिद-करीना के साथ बनेगा ‘जब वी मेट’ का सीक्वल? इम्तियाज अली ने दिया जवाब

शाहिद कपूर और करीना कपूर खान को कई साल के बाद एक साथ देखने के बाद फैंस 'जब वी मेट' 2 की डिमांड कर रहे हैं। अब डायरेक्टर इम्तियाज अली ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Mar 13, 2025 12:17
shahid kapoor and kareena kapoor reunion Imtiaz ali reaction jab we met 2 iifa awards 2025
Shahid Kapoor And Kareena Kapoor File Photo

जयपुर में हुए आईफा अवॉर्ड्स 2025 में शाहिद कपूर और करीना कपूर खान का री-यूनियन देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। दोनों को लंबे वक्त के साथ एक-दूसरे से गले मिलते हुए और आपस में बातचीत करते हुए देखकर फैंस को ‘जब वी मेट’ याद आ गई है। चर्चा शुरू हो गई है कि क्या फिर से यह जोड़ी ‘जब वी मेट’ के सीक्वल में दिखाई देगी? कई फैंस ने शाहिद और करीना के साथ फिल्म का सीक्वल बनाने की डिमांड भी रखी है। अब फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली ने खुद इसका जवाब दे दिया है। इसके अलावा उन्होंने दोनों स्टार्स के री-यूनियन पर अपनी खुशी भी जाहिर की है।

शाहिद-करीना के रीयूनियन पर क्या बोले इम्तियाज?

डायरेक्टर इम्तियाज अली ने हाल ही में शाहिद कपूर और करीना कपूर खान के री-यूनियन पर अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ‘मैंने देखा दोनों स्टार्स साथ में नजर आए। उन्हें देखकर हम सभी को बहुत अच्छा लगा।’ जब उनसे पूछा गया कि ‘जब वी मेट’ का दूसरा पार्ट बनाने का कोई प्लान है? इस पर इम्तियाज ने कहा, ‘फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और मुझसे जब वी मेट 2 बनाने की डिमांड कर रहे हैं लेकिन फिलहाल सीक्वल की कोई प्लानिंग नहीं है।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: वो खान हैं और मैं खानदान हूं..’ रणबीर कपूर ने क्यों आमिर खान के लिए कही ये बात?

जब वी मेट 2 पर दिया हिंट

इम्तियाज अली ने आगे कहा, ‘मैं शाहिद कपूर और करीना कपूर के साथ कोई फिल्म नहीं बना रहा हूं। जब वी मेट अच्छी रोमांटिक फिल्म है, जिसका सीक्वल बनाकर उसे खराब नहीं करना चाहिए।’ बता दें कि शाहिद कपूर और करीना कपूर खान की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘जब वी मेट’ साल 2007 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म से दोनों स्टार्स के बीच प्यार परवान चढ़ा था। हालांकि कुछ साल डेटिंग के बाद शाहिद और करीना का ब्रेकअप हो गया।

इस फिल्म में साथ आए थे नजर

‘जब वी मेट’ के बाद शाहिद कपूर और करीना कपूर खान फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में नजर आए थे। हालांकि फिल्म में दोनों का साथ में एक भी सीन नहीं रखा गया था। सोशल मीडिया से पब्लिक प्लेस तक दोनों स्टार्स ने एक-दूसरे से दूरी बनाकर रख। अब कई साल के बाद जब शाहिद कपूर और करीना कपूर आईफा अवॉर्ड्स में साथ नजर आए तो फैंस खुशी से झूम उठे।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Mar 13, 2025 12:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें