---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

IIFA अवॉर्ड्स के लिए Shah Rukh Khan पहुंचे राजस्थान, फैंस का उमड़ा सैलाब

Shah Rukh Khan: शाहरुख खान का ताजा वीडियो सामने आया है। एक्टर जयपुर पहुंचे हैं और उन्हें देख फैंस की भीड़ एयरपोर्ट पर ही जमा हो गई।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Mar 7, 2025 18:33
Shah Rukh Khan
Shah Rukh Khan File Photo

Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की एक झलक पाने के लिए फैंस घंटों उनके घर के बाहर इंतजार करते हैं। किंग खान के लिए लोगों की दीवानगी सालों से यूं ही देखने को मिल रही है। ऐसे में अब शाहरुख खान का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में शाहरुख खान को फैंस के बीच देखा जा सकता है। एक्टर को लोगों ने इस कदर घेर लिया है कि देखकर ही उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगाया जा सकता है।

शाहरुख खान का राजस्थान से वीडियो वायरल

आपको बता दें, शाहरुख खान का लेटेस्ट वीडियो मुंबई नहीं, बल्कि राजस्थान से सामने आया है। दरअसल, इस वक्त एक्टर जयपुर में हैं। वो अपनी मैनेजर पूजा ददलानी (Pooja Dadlani) के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक्टर को भारी सिक्योरिटी के साथ एयरपोर्ट पर देखा जा सकता है। साथ ही उनके आस-पास कितनी भीड़ है? लोग एक्टर को देख कितने एक्साइटेड हैं? और कैसे उनका नाम पुकार रहे हैं वो भी वीडियो में नजर आ रहा है।

---विज्ञापन---

फैंस शाहरुख खान को देख हुए क्रेजी

इसके बाद एक्टर फैंस को निराश ना करते हुए फैंस को ग्रीट करते हैं। शाहरुख खान ने अपनी कार से फैंस को हाय भी किया और उन्हें फ्लाइंग किस भी दीं। इसके बाद एक्टर अपनी कार में बैठकर रवाना हो गए। इसके बाद भी कुछ लोग एक्टर की गाड़ी के पीछे दौड़ते हुए दिखाई दिए। इस वीडियो ने साबित कर दिया है कि शाहरुख खान की एक झलक ही उनके फैंस का दिन बनाने के लिए काफी है।

यह भी पढ़ें: मशहूर TV एक्टर को है चौथे स्टेज का कैंसर, अस्पताल से तस्वीर आई सामने; इलाज के नहीं हैं पैसे

IIFA में शामिल होने आए शाहरुख खान

आपको बता दें, शाहरुख खान इस वक्त IIFA अवॉर्ड्स के लिए जयपुर पहुंचे हैं। एक्टर के बिना IIFA अवॉर्ड्स कैसे हो सकते हैं। शाहरुख खान तो कई सालों से IIFA की शान हैं। अब वो तो अवॉर्ड शो में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं, वहीं अब जल्द ही बॉलीवुड सेलेब्स का जयपुर में जमावड़ा देखने को मिलने वाला है। एक-एक कर सभी स्टार्स IIFA अवॉर्ड्स के लिए जयपुर आएंगे।

First published on: Mar 07, 2025 06:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें