बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh khan) 2 नवंबर को अपना 60वां जन्मदिन मनाने वाले हैं. इसकी खास तैयारी भी हो चुकी है. शाहरुख के जन्मदिन को देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फैंस धूमधाम से मनाते हैं. वहीं, दुबई में बुर्ज खलीफा के जरिए किंग ऑफ रोमांस को बर्थडे विश किया जाता है. ऐसे में अब अभिनेता ने अपने बर्थडे से पहले ही अपने प्रशंसकों को खास सरप्राइज दे दिया है. उन्होंने जानकारी शेयर की है कि 31 अक्टूबर से एसआरके फिल्म फेस्टिवल शुरू हो जाएगा, जिसमें उनके एक दो नहीं बल्कि 7 फिल्मों को रिलीज किया जाएगा.
दरअसल, शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके एसआरके फिल्म फेस्टिवल की जानकारी शेयर की है. पोस्ट में उन्होंने बताया कि इस फिल्म फेस्टिवल में उनकी पुरानी हिट फिल्मों को दिखाया जाएगा, जिसमें ‘मैं हूं ना’, ‘ओम शांति ओम’, ‘कभी हां कभी ना’ जैसी मूवीज के नाम शामिल हैं. किंग खान की सात फिल्मों को दोबारा से थिएटर में रिलीज किया जाएगा. ऐसे में एक बार फिर से एक्टर का वही पुराना अंदाज और रोमांस एक बार फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए मिल सकता है. उन्होंने पोस्ट को शेयर करने के साथ ही मजाकिया अंदाज में बताया कि 33 सालों में फिल्मों में शाहरुख ज्यादा नहीं बदले हैं. बस उनके बाल बदले हैं और वो थोड़े ज्यादा हैंडसम हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: 200 लीटर दूध, 5 लाख के सिक्के, खेसारी लाल यादव का ‘नायक’ के जैसे हुआ अभिषेक
शाहरुख खान की ये 7 फिल्में होंगी रिलीज
शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी चुनिंदा फिल्मों के री-रिलीज का जिक्र किया गया है. इन सात फिल्मों में 2013 की एक्शन-कॉमेडी ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, संजय लीला भंसाली की रोमांटिक फिल्म ‘देवदास’ (2002), राजनीतिक ड्रामा ‘दिल से’ (1998), ‘कभी हां कभी ना’ (1994), ओम शांति ओम (2007), ‘मैं हूं ना’ (2004) और हालिया ब्लॉकबस्टर ‘जवान’ (2023) को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया जाएगा. इसे शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि उनकी कुछ पुरानी फिल्में सिनेमाघरों में वापस आ रही हैं. उन्होंने आगे लिखा, ‘उसमें जो इंसान दिख रहा है वह कुछ ज्यादा नहीं बदला है बस बाल… और थोड़ा ज्यादा हैंडसम हो गया है.’
शाहरुख खान की पोस्ट
यह भी पढ़ें: 300 करोड़ी Lokah Chapter 1 अब OTT पर मचाएगी धमाल, जानें कब और कहां देखें फिल्म
एसआरके ने आगे लिखा, ‘शाहरुख खान फिल्म फेस्टिवल 31 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. भारत भर के चुनिंदा सिनेमाघरों में, पीवीआर आईनॉक्स के सहयोग से मध्य पूर्व, उत्तरी अमेरिका, यूके, यूरोप, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में वाईआरएफ इंटरनेशनल रिलीज की जाएगी. नियम और शर्तें लागू.’ उनकी इस पोस्ट के बाद फैंस को एसआरके फिल्म फेस्टिवल का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. वह उनकी पुरानी फिल्मों को एक बार फिर से देखने के लिए बेहद ही एक्साइटेड हैं. अगर किंग खान की अपकमिंग फिल्म की बात की जाए तो वह दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं. इनकी जोड़ी एक बार फिर से फिल्म ‘किंग’ में नजर आने वाली है.
यह भी पढ़ें: Thamma या Ek Deewane Ki Deewaniyat… बॉक्स ऑफिस पर किसका पलड़ा भारी? जानें वर्ल्डवाइड कलेक्शन










