Jawan Shah Rukh Khan Ask SRK Session: बॉलीवुड किंग शाहरुख खान इन दिनों अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ (Jawan) की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 577 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। कुछ दिनों में फिल्म 600 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है। वहीं, ‘जवान’ ने वर्ल्डवाइड 1004 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। हालांकि, फिल्म की कमाई में थोड़ी कमी देखने को मिल रही है। इसी बीच किंग खान ने अपने फैंस के लिए एक #AskSRK सेशन रखा, जिसमें उनके फैंस एक्टर से अतरंगी सवाल करते हैं, जिसके एक्टर भी अतरंगी जवाब देते हैं।
ऐसा ही एक सावल SRK के फैन ने किया, जिसका किंग खान ने ऐसा जवाब दिया जो तेजी से वायरल होने लगा। दरअसल, #AskSRK सेशन के दौरान शाहरुख के फैन ने उनसे पूछा कि ‘क्या मैं आपके घर मन्नत में अपनी शादी कर सकता हूं?’
Ghodha hai tere paas baraat nikalne ke liye….?? #Jawan https://t.co/kh52loznYj
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 27, 2023
यह भी पढ़ें: भूलकर भी न सुने दुनिया का यह सबसे मनहूस गाना, इसे सुनने के बाद आत्महत्या करने लगे थे लोग
Shah Rukh Khan ने दिया अतरंगी जवाब
शाहरुख खान ने भी अपने फैन के इस सवाल का बेहद अतरंगी जवाब दिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। एक्टर ने अपने फैन का रिप्लाई करते हुए कहा कि ‘घोड़ा है तेरे पास बारात ले जाने के लिए?’ SRK के इस जवाब को खूब पसंद किया जा रहा है। साथ ही बाकी के यूजर्स भी उनके इस जवाब पर कमेंट्स कर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
Apna dil lekar jaana wear your heart on the sleeve for #Dunki https://t.co/GiaUmi8lFW
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 27, 2023
Pathaan में सीट बेल्ट, Jawan में मास्क अब Dunki में क्या?
इसके अलावा एक और फैन ने #AskSRK सेशन के दौरान शाहरुख से सवाल करते हुए पूछा कि ‘पठान में सीट बेल्ट, जवान में मास्क अब डंकी में क्या पहने वाले हैं?’ इस सवाल का जवाब देते हुए किंग खान ने खुलासा करते हुए बताया कि ‘अपना दिल लेकर जाना #Dunki’।