---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Shabana Azmi: धर्मेंद्र के साथ अपने किसिंग सीन पर बोलीं शबाना आजमी, कहा- ‘मुझे लगा नहीं था कि हंगामा मच जाएगा’

Shabana Azmi: हालिया रिलीज हुई करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को दर्शकों द्वारा काफी पसंद की जा रही है। फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के अलावा शबाना आजमी और धर्मेंद्र जैसे कई बड़े कलाकार नजर आ रहे हैं। फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी […]

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Aug 1, 2023 17:15
Shabana Azmi
Shabana Azmi

Shabana Azmi: हालिया रिलीज हुई करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को दर्शकों द्वारा काफी पसंद की जा रही है। फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के अलावा शबाना आजमी और धर्मेंद्र जैसे कई बड़े कलाकार नजर आ रहे हैं। फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है।

फिल्म में जहां दोनों की लव स्टोरी ने लोगों को हंसाया भी और रुलाया भी, लेकिन फिल्म के एक सीन पर काफी बवाल मचा हुआ है। ये शबाना आजमी और धर्मेंद्र का किसिंग सीन है। इस सीन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

Shabana Azmi ने दिया बयान

एक्ट्रेस ने इस बारे में बता करते हुए कहा कि ‘मुझे लगा नहीं था कि ऐसा करने से इतना हंगामा मच जाएगा’ स्क्रीन पर जब किंसिग सीन होता है तो लोग हंसने लगते हैं और हूटिंग करते हैं, लेकिन शूटिंग के समय ये न तो कोई मुद्दा था और न इस बारे में किसी ने सोचा था। हां ये बात सच है कि मैंने स्क्रीन पर ज्यादा किंसिंग सीन नहीं किए हैं, लेकिन ये बात भी गलत नहीं है कि धर्मेंद्र जैसे हैंडसम शख्स को कौन किस नहीं करना चाहेगा’।

यूजर्स का है ये कहना

सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि 87 साल के धर्मेंद्र और 77 साल की शबाना इस सीन के लिए कैसे मान गए। हालांकि, इस बारे में खुद शबाना आजमी का कुछ और सोचना है। हाल में शबाना ने अपने सीन में एक बड़ा बयान दिया है।

---विज्ञापन---

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही फिल्म

इतना ही नहीं शबाना आजमी ने अपने बोल्ड सीन को लेकर अपने पति और गीतकार जावेद अख्तर के रिएक्शन पर भी बात करते हुए कहा कि ‘उनको इससे कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने फिल्म को थिएटर में देखा और एंजॉय किया। 160 करोड़ में बनी करण जौहर की इस फिल्म ने 51 करोड़ की धमाकेदार कमाई भी कर ली है, जो आने वाले हफ्ते में और धमाल मचा सकती है।

First published on: Aug 01, 2023 05:15 PM

संबंधित खबरें