Shabana Azmi: हिंदी सिनेमा के सितारे अक्सर ही चर्चा में रहते हैं। अब अगर बात संजीव कुमार, राजेश खन्ना, शत्रुघ्न सिन्हा, अमिताभ बच्चन या शशि कपूर जैसे सुपरस्टार्स की हो रही हो, तो जाहिर है कि उनसे जुड़ा कुछ ना कुछ किस्सा तो चर्चा में आएगा ही। ये वो समय था जब सुपरस्टार्स के लिए सेट पर देर से आना आम बात थी। स्टार जितना बड़ा होता था, वह सेट पर उतनी ही देरी से पहुंचता था।
शबाना आजमी ने किया है सुपरस्टार्स के साथ काम
संजीव कुमार और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे अभिनेता अपनी देरी से आने के लिए भी पॉपुलर थे। शबाना आजमी जिन्होंने उस समय के लगभग सभी सुपरस्टार्स के साथ काम किया है। उन्होंने शेयर किया कि उन्हें कितनी बार सेट पर इंतजार करना पड़ता था। दरअसल, रेडियो नशा को दिए गए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि हम एक साथ 12 फिल्मों पर काम करते थे।
फिल्म ‘नमकीन’
एक किस्से को याद करते हुए शबाना ने बताया कि मैं संजीव कुमार के साथ फिल्म ‘नमकीन’ में काम कर रही थी। फिल्म की शूटिंग फिल्म सिटी में होती थी और शिफ्ट सुबह 7 बजे शुरू होती थी, लेकिन संजीव कुमार कभी भी 11:30 बजे से पहले नहीं आते थे। मैं अपनी मां से कहती थी कि मां (शौकत कैफी), प्लीज मुझे इतनी जल्दी मत जगाओ, हीरो कभी समय पर नहीं आता, लेकिन शबाना की मां जो खुद एक अभिनेत्री (शौकत कैफी) थीं उन्होंने कभी इस अनुशासनहीनता को बढ़ावा नहीं दिया।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
मां ने क्या कहा?
शबाना ने कहा कि मेरी मां खुद एक एक्ट्रेस थीं और थिएटर बैकग्राउंड से आई थीं। इसलिए उन्होंने मुझे सलाह दी कि बेटा इससे तुम्हारा कोई लेना-देना नहीं है, तुमने अपने प्रोड्यूसर से वादा किया है कि तुम 7 बजे वहां पहुंचोगी तो इसलिए तुम्हें इसको निभाना चाहिए। फिर चाहे भले ही शूटिंग शुरू न हो। शबाना ने बताया कि उनके को-स्टार के लेट आने से उनका शेड्यूल बिगड़ जाता था।
शत्रुघ्न सिन्हा शाम 7 बजे थे आते
उन्होंने बताया कि वो एक ही दिन में कई प्रोजेक्ट्स के लिए शिफ्ट में काम करती थी। उन्होंने कहा कि संजीव कुमार केवल 11:30 बजे आते थे और चार-पांच शॉट शूट करने के बाद मैं फिल्मिस्तान चली जाती थी। वहां, 2-10 की शिफ्ट के लिए शत्रुघ्न सिन्हा शाम 7 बजे आते थे। अगर देखा जाए तो राजेश खन्ना इसमें सबसे बेहतर थे, वो संजीव और शत्रुघ्न के जैसे नहीं थे।
शशि कपूर और अमिताभ ही समय के पाबंद
शबाना ने कहा कि मुझे याद है कि वहीदा रहमान ने मुझे सबसे पहले यही सलाह दी थी कि शांत रखना सीखो। उन्होंने मुझसे कहा था कि बहुत इंतजार करना पड़ेगा और अगर तुम इसके कारण अपना मूड खराब होने दोगी, तो इसका असर तुम्हारे काम पर पड़ेगा। शबाना ने इंडियन सिनेमा के हीरो की तुलना हॉलीवुड स्टार से की और दावा किया कि सबसे बड़े स्टार भी देर से आने का जोखिम नहीं उठा सकते क्योंकि इससे बाकी सभी का शेड्यूल खराब हो जाएगा और इसलिए अनुशासन बहुत जरूरी है। बीते कुछ सालों में अभिनेत्री का मानना है कि इंडस्ट्री के इस पहलू में बहुत सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि अब बॉलीवुड में मेरा मानना है कि यह एक हद तक बदल गया है। बीते समय में शशि कपूर और अमिताभ बच्चन ही दो ऐसे लोग थे जो समय के पाबंद थे।
यह भी पढ़ें- मोटी फीस लेने के बाद भी Allu Arjun नहीं बने ‘हीरो नंबर 1’, बिना फिल्म ये स्टार मार ले गया बाजी