---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘बिछड़े सभी बारी-बारी…’, Shabana Azmi ने Satish Shah को किया याद, इमोशनल हुईं एक्ट्रेस

Shabana Azmi, Satish Shah: दिग्गज अभिनेता सतीश शाह के निधन के बाद अभिनेत्री शबाना आजमी ने उन्हें याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. अपने इस पोस्ट में शबाना ने बेहद इमोशनल कैप्शन भी लिखा है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Oct 27, 2025 15:52
Shabana Azmi, Satish Shah
Shabana Azmi, Satish Shah. image credit- social media

Shabana Azmi, Satish Shah: दिग्गज अभिनेता सतीश शाह के निधन से अभी भी लोग नहीं उबरे हैं. सोशल मीडिया पर अभी भी सतीश को लेकर बातें हो रही हैं और उन्हें याद किया जा रहा है. इस बीच अब शबाना आजमी ने भी सतीश शाह को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने सतीश के साथ एक ग्रुप फोटो शेयर की है.

रूपा शेख के बर्थडे का फोटो किया शेयर

शबाना आजमी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में शबाना ने रूपा शेख के जन्मदिन से एक ग्रुप फोटो शेयर की है. फोटो में देखा जा सकता है कि बहुत सारे लोग खाने की टेबल पर बैठे हैं. सभी बेहद खुश नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में शबाना और सतीश शाह भी हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए शबाना आजमी ने इसके कैप्शन में लिखा है कि ये फोटो रूपा शेख के बर्थडे पर ली गई थी.

---विज्ञापन---

‘बिछड़े सभी बारी-बारी…’

अपने कैप्शन में शबाना ने आगे लिखा है कि बीते साल कैंसर की वजह से हमने उन्हें खो दिया था. अब सतीश शाह भी चले गए हैं. हम कॉलेज में साथ थे और मैं अक्सर अपने कॉमन दोस्तों के घर उनसे मिलते जाती रहती थी. हमेशा जिंदादिल, तेज-तर्रार और खुशमिजाज इंसान, बहुत जल्दी चले गए. फारूक शेख और वो एक टीम थे… बिछड़े सभी बारी-बारी.

---विज्ञापन---

25 अक्टूबर को हुआ सतीश का निधन

शबाना के इस पोस्ट पर अब यूजर्स ने भी कमेंट्स में अपना-अपना रिएक्शन दिया है. सभी सतीश के निधन पर दुख जता रहे हैं. गौरतलब है कि किड़नी फेलियर की वजह से सतीश शाह का निधन हो गया. सतीश शाह के निधन से इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान हुआ है. 25 अक्टूबर को मुंबई में सतीश ने अपनी आखिरी सांस ली और हमेशा के लिए इस दुनिया का अलविदा कह दिया.

इन फिल्मों में किया काम

इसके अलावा अगर सतीश शाह की बात करें तो अभिनेता को ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ और ‘ये जो है जिंदगी’ जैसे टीवी शोज में देखा गया है. इसके अलावा ‘कल हो ना हो’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘हम आपके हैं कौन’, और ‘मैं हूं ना’ जैसी फिल्मों में भी देखा गया है. सतीश का हर किरदार हमेशा याद रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें- ‘इतना ही प्यार था तो तीन महीने में ही कैसे मर…’, Pawan Singh पर फिर बरसीं Jyoti Singh

First published on: Oct 27, 2025 03:52 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.