---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘मैं उनसे प्यार करती हूं…’, सलमान खान ने पार्टी में सोमी अली के सिर पर फोड़ दी थी बोतल, सीनियर जर्नलिस्ट ने किया दावा

सीनियर जर्नलिस्ट ने सोमी अली को लेकर दावा किया कि सलमान खान ने एक पार्टी में उनके सिर पर कोल्ड ड्रिंक की बोतल फोड़ दी थी. हालांकि, सोमी ने इस घटना को अफवाह बताया था।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 13, 2025 14:33
Salman khan with Somy Ali actress
Salman khan with Somy Ali actress (Photo: X)

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अक्सर अपनी फिल्मों और निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। 90 के दशक में ऐश्वर्या राय के अलावा उनका नाम कई अभिनेत्रियों संग जुड़ा, जिनके संग उनके खूब अफेयर चर्चे रहे. इसी में से एक सोमी अली भी हैं. वह कई बार खुद भी अपने रिश्ते पर बात कर चुकी हैं. ऐसे में अब एक सीनियर जर्नलिस्ट ने दोनों के रिश्ते को लेकर खुलासा किया है और एक ऐसी घटना का जिक्र किया, जिसने सभी को चौंका दिया. उन्होंने दावा किया कि एक बार पार्टी में बॉलीवुड एक्टर ने एक्ट्रेस के सिर पर बोतल फोड़ दी थी. लेकिन, सोमी अली ने इन खबरों को गलत करार दिया था. चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा.

दरअसल, सीनियर जर्नलिस्ट पूजा सामंत ने हाल ही में हिंदी रश के पॉडकास्ट में बॉलीवुड के बारे में बात की. इस दौरान उन्होंने सिनेमा जगत के कई किस्सों से पर्दा उठाया और ऐसे दफन राज खोले, जो काफी शॉकिंग रहे. पूजा ने इस पॉडकास्ट में सलमान को लेकर सोमी अली की फीलिंग्स के बारे में बात की और कहा, ‘जब शुरुआत में सोमी इंडस्ट्री में आई थीं तो मेरे बहुत करीब और अच्छी दोस्त थीं.वो रेंट पर रहती थीं और बाद में शायद वो फ्लैट उनके पिता ने उनके लिए खरीद लिया था.मेरे सोमी अली से दोस्ताना वाले संबंध थे तो एक बार उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं तो सलमान खान से प्यार करती हूं. सलमान करते हैं कि नहीं पता नहीं. पर मुझे कभी-कभी डर भी लगता है कि वो शॉर्ट टेम्पर्ड हैं.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Salman Khan को क्यों टारगेट कर रही Somy Ali? क्या ये पब्लिसिटी स्टंट था

इसी बातचीत में पूजा सामंत ने सोमी अली के सिर पर बोतल फोड़ने वाली बात भी बताई. उन्होंने दावा किया, ‘एक रेस्ट्रो बार में शायद सोमी अली थीं. वह दोस्तों के साथ कोल्ड ड्रिंक पी रही थीं. तभी वहां सलमान खान आए और उन्होंने वो बोतल गुस्से में सोमी अली के सिर पर फोड़ दी थी. बहुत सालों पहले की ये घटना है. उस समय ये बात काफी उछली थी. सोमी ने मुझे उस समय लंबा चौड़ा सा इंटरव्यू दिया था कि वह आखिर ऐसा क्यों करते हैं? वह काफी पजेसिव हैं, ये सब कहा था.’

---विज्ञापन---

सोमी अली ने बताई थी क्या थी असलियत?

हालांकि, सोमी अली सिर पर बोतल फोड़ने वाली बात को नकार चुकी हैं. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस ने 1990s के दशक की इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी और सिर पर बोतले फोड़ने की बात को महज अफवाह बताया था. उनका कहना था कि अगर ऐसा कुछ हुआ होता तो वह अस्पताल में होतीं. अभिनेत्री ने सच्चाई बताते हुए कहा था कि उन्होंने रम-कोला का ग्लास टेबल पर पलट दिया था. क्योंकि, गिलास में शराब मिली हुई कोला थी और वो शराब पहली बार ट्राय कर रही थीं. इसी वजह से उन्होंने ड्रिंक को टेबल पर गिरा दिया था.

यह भी पढ़ें: ‘सीरियल किलर को Salman Khan से ज्यादा तमीज’, Somy Ali ने एक्टर संग रिलेशनशिप पर फिर साधा निशाना

First published on: Sep 13, 2025 01:21 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.