---विज्ञापन---

Salman Khan को क्यों टारगेट कर रही Somy Ali? क्या ये पब्लिसिटी स्टंट था

Somy Ali, Salman Khan: अभिनेत्री सोमी अली बेहद चर्चा में है। सलमान खान को लेकर सोमी अली कुछ ना कुछ ऐसा कह देती हैं, जिसकी वजह से हर ओर उनके बारे में बातें होने लगती हैं। जी हां, सोमी का लगातार सलमान को निशाना बनाना लोगों के मन में ये सवाल खड़ा कर रहा है कि वो ऐसा क्यों कर रही हैं।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Nov 8, 2024 12:14
Share :
Somy Ali, Salman Khan
Somy Ali, Salman Khan

Somy Ali, Salman Khan: इन दिनों अभिनेत्री सोमी अली बेहद चर्चा में है। सलमान खान को लेकर सोमी अली कुछ ना कुछ ऐसा कह देती हैं, जिसकी वजह से हर ओर उनके बारे में बातें होने लगती हैं। जी हां, सोमी का लगातार सलमान को निशाना बनाना लोगों के मन में ये सवाल खड़ा कर रहा है कि वो ऐसा क्यों कर रही हैं। लोगों ने तो ये भी कयास लगाए हैं कि क्या एक्ट्रेस पब्लिसिटी के लिए ये सब कर रही हैं?

पॉपुलैरिटी के लिए सोमी ये सब कर रही

दरअसल, एक करीबी सूत्र की मानें तो उनका कहना है कि सोमी ये सब पॉपुलैरिटी के लिए कर रही हैं। जी हां, सूत्र ने बताया कि वो सिर्फ सलमान को निशाना इसलिए बना रही हैं जिससे फेमस हो सकें। इतना ही नहीं बल्कि इसके बारे में एक मुखबिर ने खुलासा किया कि ये सच में बहुत हैरानी वाली बात है कि सोमी ने सलमान खान की छवि को खराब किया है।

---विज्ञापन---

गड़े मुर्दे उखाड़ना कितना ठीक?

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि जब उन्होंने ऐसा किया है, लेकिन जो रिश्ता इतने पहले ही खत्म हो गया है उसके बारे में अब बातें करना और गड़े मुर्दे उखाड़ना कितना ठीक है। इस तरह के करना और वो भी तब जब उन्होंने हाल ही में अपने अजीज दोस्त को खोया हो। वो सलमान खान को उन मामलों में घसीट रही है, जिनसे उनका कोई लेना-देना भी नहीं है और ये करना सही नहीं है।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

सोमी का ये सब करना गलत

इतना ही नहीं बल्कि इस सब पर सलमान खान के करीबी का भी यही मानना है कि सोमी का ये बिहेवियर बिल्कुल सही नहीं है। एक सूत्र ने जानकारी देते हुए ये भी कहा है कि अभिनेता सलमान खान के साथ रिश्ते में रहने के दौरान सोमी के कथित तौर पर अन्य रिश्ते भी थे। सोमी बीती बातों को उठा रही है और ना जाने क्या-क्या कह रही है।

पुलिस कर रही जांच

सोमी ने इस मामले में ना सिर्फ सलमान खान बल्कि उनके परिवार को भी घसीट लिया है और इसकी वजह से सलमान का नाम खराब हो रहा है। गौरतलब है कि सलमान की लाइफ में इस वक्त बेहद उथल-पुथल मची है। एक तरफ सलमान की सुरक्षा को लेकर टेंशन बढ़ी हुई है, तो दूसरी ओर लगातार मिल रही धमकियां सलमानस के लिए चिंता बढ़ा रही हैं। जी हां, हाल ही में भी सलमान खान को फिर से धमकी मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। देखने वाली बात होगी कि अब क्या नया सामने आता है।

यह भी पढ़ें- ‘एक महीने के अंदर ऐसा हाल…’, Salman Khan को 5वीं बार मिली धमकी

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Nov 08, 2024 12:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें