Seema Deo Passes Away: फिल्म इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। फिल्म ‘आनंद’ में अहम रोल निभाने वाली एक्ट्रेस सीमा देव (Seema Deo) का निधन हो गया है।
फिल्म आनंद में एक्ट्रेस ने भाभी का रोल अदा किया था। एक्ट्रेस के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है और हर किसी की आंखों नम है।
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड के मशहूर सिंगर की तबीयत हुई खराब, इस वजह से हुआ करोड़ों का नुकसान
सीमा देव ने 81 साल की उम्र में दुनिया का कहा अलविदा
बता दें कि लंबे टाइम से सीमा देव बीमार चल रही थी। एक्ट्रेस की उम्र 81 साल थी और उम्र संबंधी बढ़ती परेशानियों की वजह से उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। इन दिनों सीमा देव अल्जाइमर्स से जूझ रही थी और एक्ट्रेस का इलाज किया जा रहा था, लेकिन उनको नहीं बचाया जा सका। फैंस से लेकर पूरी इंटस्ट्री तक शोक में डूब गई है।
कुछ साल पहले एक्ट्रेस के पति का भी हुआ था निधन
बता दें कि अभिनेत्री अपने बेटे के साथ मुंबई में रह रही थी। एक्ट्रेस ने मशहूर अभिनेता रमेश देव से शादी की थी। बीते कुछ साल पहले ही हार्ट अटैक की वजह से रमेश देव ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है। रमेश देव ने कई सारे टीवी शोज में अपने अभिनय का जलवा दिखाया था और वो बहुत मशहूर थे। बता दें कि रमेश के निधन के दौरान वो 93 साल के थे और अब उनकी पत्नी ने भी 81 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है।
इस फिल्म में पति के साथ नजर आई थी सीमा देव
बता दें कि सीमा देव ने अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘आनंद’ में अपने अभिनय का जलवा दिखाया था। इस फिल्म की खास बात ये थी कि इसमें एक्ट्रेस के पति ने भी अहम रोल प्ले किया था। रमेश देव ने फिल्म में अमिताभ बच्चन के दोस्त डॉ प्रकाश कुलकर्णी की अहम भूमिका निभाई थी।