Sayaji Shinde Joins NCP: मशहूर फिल्म अभिनेता सयाजी शिंदे ने अजित पवार की एनसीपी पार्टी ज्वाइन की है। इस दौरान एनसीपी अजित पवार के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे और कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद थे।
इस मौके पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र का कोई व्यक्ति या कलाकार आगे बढ़ता है तो उन्हें हमेशा गर्व होता है। उन्होंने आगे कहा कि सयाजी राव की फिल्में समाज में जागरूकता बढ़ाती हैं। उन्होंने कई अहम भूमिकाएं निभाई हैं।
ये भी पढ़ें: Triptii Dimri क्यों किसी एक्टर को नहीं करना चाहतीं डेट? ‘भाभी 2’ को करना है किस फिल्म की तरह रोमांस?
#WATCH | Actor Sayaji Shinde joins NCP in the presence of Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar and other senior NCP leaders in Mumbai. pic.twitter.com/u9F2amjJLE
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 11, 2024
कई राजनीतिक पार्टियों ने दिया था ऑफर
एनसीपी अजित पवार में शामिल होने के बाद सयाजी ने कहा कि मैं पिछले 10 वर्षों से सामाजिक क्षेत्र में हूं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण पर काम करते समय मुझे अक्सर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। एक समय जब मैं किसी काम से मंत्रालय गया तो अजित पवार ने मेरी मदद की। अभिनेता ने कहा कि मुझे कई राजनीतिक पार्टियों ने ऑफर दिए लेकिन मैंने एनसीपी अजित पवार को चुना।
अजित पवार के काम करने का तरीका पसंद
सायाजी ने कहा कि मुझे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और अजित पवार के काम करने का तरीका पसंद है। मुझे पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने का मौका मिल रहा है इसके लिए मैं गर्व महसूस कर रहा हूं। अजित पवार ने महाराष्ट्र के हित और किसानों के लिए हमेशा अच्छे फैसले लिए हैं। इसी के चलते मैंने राजनीति में आने और उनके साथ जाने का फैसला किया है।
महाराष्ट्र के लोगों की सेवा करेंगे
इस अवसर पर छगन भुजबल ने कहा कि सयाजी शिंदे ने मराठी से लेकर बॉलीवुड और टॉलीवुड तक अपने अभिनय की छाप छोड़ी है। उन्होंने साउथ की भाषाएं सीखी और फिर वहां अपने काम से सबका सम्मान प्राप्त किया। उन्होंने सामाजिक कार्यों में भी काफी योगदान दिया है, अब एनसीपी अजित पवार के साथ जुड़कर वह महाराष्ट्र और यहां के लोगों की सेवा करेंगे।
ये भी पढ़ें: Aniruddhacharya का तलाक को लेकर शॉकिंग दावा, बोले-‘7 दिन मेरे पास बैठ जाइए डिप्रेशन छू मंतर’