हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/'आगे का सफर मुश्किल…', बेस्ट फ्रेंड सतीश शाह को राकेश बेदी ने किया याद; रोते हुए वीडियो वायरल
एंटरटेनमेंट
‘आगे का सफर मुश्किल…’, बेस्ट फ्रेंड सतीश शाह को राकेश बेदी ने किया याद; रोते हुए वीडियो वायरल
Satish Shah Death: सतीश शाह के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं इसी बीच उनके बेस्ट फ्रेंड और फिल्म एक्टर राकेश बेदी ने भी सतीश को याद करते हुए पुराने किस्सों के बारे में बातें की हैं.
Satish Shah Death: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सतीश शाह के निधन से इंडस्ट्री में मातम छाया हुआ है. सतीश शाह के फैंस और करीबियों को विश्वास ही नहीं हो पा रहा है कि अब वो इस दुनिया में नहीं रहे हैं. एक्टर के निधन पर पूरे बॉलीवुड ने शोक जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर फिल्ममेकर करण जौहर तक, कई सेलेब्स ने सतीश की पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. वहीं इसी बीच सतीश के खास दोस्त राकेश बेदी सतीश के बारे में बात करते हुए इमोशनल हो गए. सोशल मीडिया पर राकेश बेदी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो इमोशनल होते दिखाई दे रहे हैं. इसी बीच राकेश ने सतीश शाह के साथ बिताए पलों को याद भी किया है.
राकेश बेदी का वीडियो वायरल
सबको अपनी कॉमेडी से हंसाने वाले सतीश शाह सबको रुलाकर इस दुनिया से चले गए. उनके दोस्त राकेश बेदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में राकेश बेदी सतीश शाह के बारे में बातें करते नजर आ रहे हैं. उनको याद करते हुए राकेश बेदी की आंखों से आंसू भी छलक पड़े. दोस्त के निधन से राकेश एकदम अकेले रह गए हैं. राकेश ने वीडियो में याद करते हुए कहा कि हम दोनों साथ में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) में साथ पढ़ते थे.
वहीं नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार राकेश बेदी ने अपने दोस्त सत्या यानी सतीश शाह के बारे में बात करते हुए कहा कि अभी 4-5 दिन पहले उनसे मेरी बात हुई थी. हमारा मिलने का भी प्लान था और अब ये दुखद खबर मिल गई. राकेश ने सतीश संग बिताए पुरानी किस्सों को याद करते हुए कहा कि हम दोनों ने साथ में FTII में एडमिशन लिया था. मेरा एडमिशन थोड़ा लेट हुआ था, मुझे आज भी याद है जब मैं पहली बार कॉलेज गया था तो सतीश ने मुझे कहा, 'अबे तू राकेश बेदी है? हमें तो लगा था कि तू कबीर बेदी की तरह ही लंबा-चौड़ा हैंडसम होगा.' राकेश ने आगे कहा कि उनका सेंस ऑफ ह्यूमर इतना अच्छा था कि वो सबको हंसाते रहते थे.
राकेश ने आगे कहा कि सतीश मुझे बेदू बुलाते थे और मैं उन्हें सत्या के नाम से बुलाता था. हमारे बीच बेहद गहरा रिश्ता था. हमने साथ में एक उम्र गुजारी है, उनके जाने से मैं अकेला महसूस कर रहा हूं. उनके बगैर मेरे लिए आगे का सफर बहुत मुश्किल होने वाला है. बता दें सतीश शाह और राकेश बेदी एक-साथ कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में काम कर चुके हैं.
Satish Shah Death: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सतीश शाह के निधन से इंडस्ट्री में मातम छाया हुआ है. सतीश शाह के फैंस और करीबियों को विश्वास ही नहीं हो पा रहा है कि अब वो इस दुनिया में नहीं रहे हैं. एक्टर के निधन पर पूरे बॉलीवुड ने शोक जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर फिल्ममेकर करण जौहर तक, कई सेलेब्स ने सतीश की पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. वहीं इसी बीच सतीश के खास दोस्त राकेश बेदी सतीश के बारे में बात करते हुए इमोशनल हो गए. सोशल मीडिया पर राकेश बेदी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो इमोशनल होते दिखाई दे रहे हैं. इसी बीच राकेश ने सतीश शाह के साथ बिताए पलों को याद भी किया है.
राकेश बेदी का वीडियो वायरल
सबको अपनी कॉमेडी से हंसाने वाले सतीश शाह सबको रुलाकर इस दुनिया से चले गए. उनके दोस्त राकेश बेदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में राकेश बेदी सतीश शाह के बारे में बातें करते नजर आ रहे हैं. उनको याद करते हुए राकेश बेदी की आंखों से आंसू भी छलक पड़े. दोस्त के निधन से राकेश एकदम अकेले रह गए हैं. राकेश ने वीडियो में याद करते हुए कहा कि हम दोनों साथ में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) में साथ पढ़ते थे.
वहीं नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार राकेश बेदी ने अपने दोस्त सत्या यानी सतीश शाह के बारे में बात करते हुए कहा कि अभी 4-5 दिन पहले उनसे मेरी बात हुई थी. हमारा मिलने का भी प्लान था और अब ये दुखद खबर मिल गई. राकेश ने सतीश संग बिताए पुरानी किस्सों को याद करते हुए कहा कि हम दोनों ने साथ में FTII में एडमिशन लिया था. मेरा एडमिशन थोड़ा लेट हुआ था, मुझे आज भी याद है जब मैं पहली बार कॉलेज गया था तो सतीश ने मुझे कहा, ‘अबे तू राकेश बेदी है? हमें तो लगा था कि तू कबीर बेदी की तरह ही लंबा-चौड़ा हैंडसम होगा.’ राकेश ने आगे कहा कि उनका सेंस ऑफ ह्यूमर इतना अच्छा था कि वो सबको हंसाते रहते थे.
राकेश ने आगे कहा कि सतीश मुझे बेदू बुलाते थे और मैं उन्हें सत्या के नाम से बुलाता था. हमारे बीच बेहद गहरा रिश्ता था. हमने साथ में एक उम्र गुजारी है, उनके जाने से मैं अकेला महसूस कर रहा हूं. उनके बगैर मेरे लिए आगे का सफर बहुत मुश्किल होने वाला है. बता दें सतीश शाह और राकेश बेदी एक-साथ कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में काम कर चुके हैं.