Satish Shah Career: दिग्गज अभिनेता सतीश शाह अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. आज 25 अक्टूबर को सतीश का निधन हो गया. लंबे वक्त से सतीश किडनी से जुड़ी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे. 74 साल की उम्र में सतीश ने आखिरी सांस ली. मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में सतीश ने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया. आइए जानते हैं अभिनेता के करियर के बारे में.
फिल्मी करियर की शुरुआत
सतीश शाह के करियर की बात करें तो सतीश ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘भगवान परशुराम’ से की थी. साल 1981 में सतीश को ल्म ‘उमराव जान’ में पहले बड़ा रोल मिला था, जो दिलावर के रूप में थे. इसके बाद सतीश ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और सिनेमा को एक से बढ़कर एक फिल्म दी.
साराभाई Vs साराभाई
साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म ‘जाने भी दो यारों’ में कमिश्नर डिमेलो का किरदार निभाकर सतीश की पॉपुलैरिटी बढ़ गई और वो हर जगह मशहूर हो गए. साराभाई Vs साराभाई फेम सतीश को लोग इंद्रवदन साराभाई के नाम से भी जानते हैं. सतीश का ये रोल टीवी का आइकॉनिक किरदार है. सतीश ने अपने करियर में करीब 250 फिल्मों में किया है. उनके हर रोल ने लोगों के दिलों पर एक अलग ही छाप छोड़ी है.
किडनी की बीमारी
भले ही सतीश का करियर बेहद लंबा रहा और उन्होंने अपने लंबे करियर में कई हिट किरदार दिए हैं, लेकिन 11 साल से सतीश इंडस्ट्री से दूर थे. रिपोर्ट्स की मानें तो सतीश लंबे समय से अपनी किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे. हालांकि, सतीश हमेशा ही बेहद पॉजिटिव रहते थे.
मधु शाह से शादी
इसके अलावा अगर सतीश की पर्सनल लाइफ की बात करें तो अभिनेता ने साल 1972 में मधु शाह से शादी की थी. इतना ही नहीं बल्कि कोविड के दौरान उन्हें पॉजिटिव का पता लगा और 20 जुलाई को उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, 28 जुलाई को पूरी तरह से ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया था.
यह भी पढ़ें- Satish Shah Networth: अपने पीछे कितनी दौलत छोड़ गए एक्टर?










