---विज्ञापन---

बिन ब्याही मां बनी एक्ट्रेस को मैरिज प्रपोजल, सुसाइड की कोशिश; Satish Kaushik की जिंदगी के 5 सच

Satish Kaushik Birthday Anniversary: दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक की आज बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं उनकी जिंदगी से जुड़े 5 वो सच जिनके बारे में शायद ही कोई जानता होगा।

Edited By : Jyoti Singh | Apr 13, 2024 07:05
Share :
Happy Birthday Satish Kaushik

Satish Kaushik Birthday Anniversary: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक को एक्टर कहें या डायरेक्टर या फिर प्रोड्यूसर… इन तीनों ही क्षेत्र के वो फनकार रहे हैं। 9 मार्च, 2023 को दुनिया से अलविदा कह चुके अभिनेता भले ही आज हमारे बीच नहीं रहे हों लेकिन उनकी जिंदादिली, एक्टिंग और यादगार फिल्में लोगों के जेहन में आज भी उन्हें जिंदा रखती हैं। आज 13 अप्रैल को सतीश कौशिक की बर्थ एनिवर्सरी है। इस खास मौके पर आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े 5 बड़े सच।

Satish Kaushik Biography; Age, Net worth, Cause of death, Children, Career,  Movies and more

---विज्ञापन---

इन एक्टर्स को बना दिया सुपरस्टार

सतीश कौशिक ने फिल्म इंडस्ट्री में अब तक कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। साथ ही कई सुपरहिट फिल्मों को डायरेक्ट भी किया है। अभिनेता की फिल्मों में काम करने के बाद इंडस्ट्री के तीन एक्टर सुपरस्टार बन गए। जाहिर है कि सतीश कौशिक ने सलमान खान की फिल्म ‘तेरे नाम’ और अनिल कपूर की फिल्म ‘हम आपके दिल में रहते हैं’ को डायरेक्ट किया था। इसके अलावा उन्होंने गोविंदा की कई फिल्मों को डायरेक्ट किया है, जो ब्लॉकबस्टर रहीं।

बिन ब्याही प्रेग्नेंट एक्ट्रेस को दिया मैरिज प्रपोजल

अभिनेता सतीश कौशिक ने इंडस्ट्री की बेहतरीन अदाकारा नीना गुप्ता को मैरिज प्रपोजल भेजा था। हालांकि उस वक्त एक्ट्रेस ने मना कर दिया था। दरअसल, नीना गुप्ता शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गईं थी। इस बात का जिक्र नीना ने अपनी बायोग्राफी में शेयर किया है। उन्होंने बताया था कि जब वो बिन ब्याही मां बनने वाली थी उस वक्त बच्चे के बारे में दुनिया को क्या बताएं उन्हें समझ नहीं आ रहा था। उस वक्त सतीश कौशिक ने एक्ट्रेस के सामने शादी का प्रपोजल रखा था।

---विज्ञापन---

Satish Kaushish admitted in hospital|Satish Kaushish अस्पताल में भर्ती

 

दो साल के बच्चे के निधन से लगा सदमा

सतीश कौशिक को उस वक्त गहरा सदमा लगा था जब उनके दो साल के बेटे की मौत हो गई थी। उस वक्त अभिनेता लोगों के संपर्क से काफी दूर हो गए थे और अकेले रहने लगे थे। इस गम से उबरने में सतीश कौशिक को काफी साल लग गए थे।

जब सुसाइड करना चाहते थे अभिनेता

सतीश कौशिक ने कई फिल्मों को डायरेक्ट किया है। हालांकि उनकी फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी। इस बात से अभिनेता काफी परेशान हो गए थे और सुसाइड करने के बारे में सोचने लगे थे। इस बात का जिक्र उन्होंने शबाना आजमी के साथ एक इंटरव्यू में किया था।

Bollywood stars mourn actor-director Satish Kaushik's demise - News |  Khaleej Times

बेटी ने चिता पर रखवाया था खत

सतीश कौशिक ने जब दुनिया को अलविदा कहा तो हर कोई स्तब्ध रह गया था। उनके निधन के एक महीने बाद 67वीं बर्थ एनिवर्सरी पर एक इवेंट में सभी ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। इस दौरान अभिनेता की बेटी वंशिका ने अपने पापा के लिए लिखे खत को पढ़कर सुनाया था जिसने वहां मौजूद सभी की आंखें नम कर दी थीं। इवेंट में यह भी बताया गया कि वंशिका ने अपने पापा की चिता पर खत रखवाया था।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Apr 13, 2024 07:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें