Sarzameen X Review: इब्राहिम अली खान, काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘सरजमीन’ 25 जुलाई यानी आज जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। अब ये फिल्म देखने के बाद लोग कितने इम्प्रेस हुए और कितने डिप्रेस? इसका पता सोशल मीडिया से चल रहा है। फिल्म देखते ही अब लोगों ने X पर इस पर अपनी राय देना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर लोग ‘सरजमीन’ देखकर स्टारकास्ट की एक्टिंग की तारीफें करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, कुछ यूजर्स को फिल्म ‘सरजमीन’ देखने के बाद इसमें कई खामियां भी दिखाई दी हैं।
#Sarzameen had a solid premise but failed to deliver. Weak screenplay and direction let it down. Prithvi, Kajol & the rest of the cast did well, but there was no real emotional connect. Overall, a mid watch with no standout moments.
---विज्ञापन---AVERAGE pic.twitter.com/sKHJmAfeno
— K A L K I (@iamkalki_13) July 25, 2025
---विज्ञापन---
फिल्म देख क्यों निराश हुए फैंस?
फिल्म ‘सरजमीन’ पर लोगों के मिक्सड रिव्यूज सामने आ रहे हैं। अब ‘सरजमीन’ देखने के बाद दर्शकों का क्या कहना है? चलिए जानते हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, ‘सरजमीन के पास ठोस आधार था, लेकिन वो उसे डिलीवर नहीं कर पाई। स्क्रीनप्ले कमजोर था और डायरेक्शन ने इसे निराश कर दिया। पृथ्वी, काजोल और बाकी कास्ट ने अच्छा काम किया, लेकिन इसमें कोई इमोशनल कनेक्ट नहीं था। कुल मिलाकर, एक मिड वॉच है, जिसमें कोई स्टैंडआउट मोमेंट नहीं है।’
Did not expect that twist coming..
Else everything was flat and emotionless..
One time watchable if u have time.
(Watch after keeping ur brain in locker)Overall : 3/5 pic.twitter.com/NHRssaKn99
— Jeff Varghese Jo (@JeffVargheseJo1) July 25, 2025
#Sarzameen on hotstar was really nice. This is the debut Ibrahim Ali Khan deserved.
— ໊ (@TradingAkuma) July 25, 2025
Sarzameen – @JioHotstar 🇮🇳
A bold take: intense premise meets messy execution. Prithviraj carries the emotional weight; Kajol adds subtle depth.
But Ibrahim Ali Khan still needs to refine his craft—his militant turn feels hollow. Tight runtime, strong visuals of Kashmir—but… pic.twitter.com/q9IMoG2uk6
— @RightCircle (@kapiln13) July 25, 2025
इब्राहिम अली खान की एक्टिंग पर लोगों ने दी सलाह
एक शख्स ने लिखा, ‘ये ट्विस्ट आता हुआ एक्सपेक्ट नहीं किया था। बाकी सब फ्लैट और इमोशनलेस है। अगर आपके पास टाइम है, तो एक बार देख सकते हैं। (अपना दिमाग लॉकर में रखने के बाद फिल्म देखें)।’ एक ने लिखा, ‘हॉटस्टार पर आई सरजमीन काफी अच्छी है। ये वो डेब्यू है, जो इब्राहिम अली खान डिजर्व करते हैं।’ एक शख्स ने फिल्म पर बात करते हुए कहा, ‘एक बोल्ड कदम: इंटेंस आधार का मेस्सी एक्सिक्यूशन। पृथ्वीराज इमोशनल भार कैरी करते हैं; काजोल थोड़ी गहराई जोड़ती हैं। लेकिन इब्राहिम अली खान को अभी भी अपनी क्राफ्ट को निखारने की जरूरत है। उनका उग्रवादी रुख खोखला लगता है। टाइट रनटाइम, कश्मीर के स्ट्रॉन्ग विजुअल- लेकिन कमजोर राइटिंग और लॉजिक में चूक मोमेंटम को बिगाड़ देती है।’
यह भी पढ़ें: War 2 के ट्रेलर में कौन-से हैं दो चौंका देने वाले सीन? Kiara Advani और Ashutosh Rana बने हाईलाइट
#Sarzameen surprised me, it was a fun watch and ofc mother ATEEEE. Kajol-Prithvi already a top pairing for me 😩😩😩 pic.twitter.com/JEdu8xY4B4
— 🌹 (@FanaaForKajol) July 25, 2025
Prithvi with kajol, wow! That one scene where vijay shows his vulnerability as a father, mindblowing. And Ibrahim is good. Kajol and Ibrahim’s scenes ❤, so much of saif’s mannerisms in Ibrahim’s emotional scenes.
And kayoze thank you for this direction and especially pic.twitter.com/Ikribz4UQq— Forever shahrukh kajol (@forever_srkadz) July 25, 2025
काजोल और पृथ्वीराज की हो रही तारीफ
काजोल के एक फैन ने लिखा, ‘सरजमीन ने मुझे हैरान कर दिया, इसे देखना मजेदार है और मां ने सबको पीछे छोड़ दिया। काजोल, पृथ्वी मेरे लिए टॉप जोड़ी है।’ एक यूजर ने लिखा, ‘पृथ्वी और काजोल वाह! वो एक सीन जहां एक पिता के तौर पर विजय ने वल्नरबिलिटी दिखाई है, वो कमाल है। इब्राहिम अच्छे हैं। काजोल और इब्राहिम के सीन अच्छे हैं। इब्राहिम के इमोशनल सीन्स में सैफ के रंग ढंग दिख रहे हैं।’