---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Sarzameen के प्रीमियर पर Sara Ali Khan को हील्स ने दिया धोखा, पैप्स ने दी मजेदार सलाह

Sara Ali Khan Video: इब्राहिम अली खान की फिल्म सरजमीन के प्रीमियर पर सारा अली खान भी अपने भाई को सपोर्ट करने के लिए पहुंची। इस दौरान एक्ट्रेस की हील्स ने भरे इवेंट में उन्हें धोखा दे दिया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Jul 25, 2025 08:53
Sara Ali Khan
सारा अली खान की हील्स टूट गई। Photo Credit- Instagram

Sara Ali Khan Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपने छोटे भाई इब्राहिम अली खान की दूसरी फिल्म ‘सरजमीन’ के प्रीमियर में शामिल होने के लिए पहुंची। उनके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। ब्लैक ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद एलीगेंट नजर आ रही थीं। मामला उस वक्त बिगड़ गया जब सारा की हाई हील्स ने उन्हें भरी महफिल में धोखा दे दिया। एक्ट्रेस पैपराजी को पोज देने के लिए जा रही थीं। उसी वक्त उनकी हील्स टूट गई लेकिन सारा अली खान ने उस मोमेंट को बड़ी ही समझदारी के साथ संभाला।

सरजमीन के प्रीमियर में पहुंची थीं सारा

इब्राहिम अली खान की फिल्म ‘सरजमीन’ की रिलीज से एक दिन पहले मुंबई में फिल्म का प्रीमियर रखा गया। इस मौके पर फिल्म की स्टार कास्ट समेत कई सेलेब्स प्रीमियर का हिस्सा बनने के लिए पहुंचे। ऐसे में सारा अली खान भला पीछे कैसे रह सकती थीं? उन्होंने भी अपने छोटे भाई का हौसला बढ़ाने के लिए प्रीमियर में हिस्सा लिया। ऑल ब्लैक को-ऑर्ड सेट में सारा बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Sarzameen की रिलीज के बीच Ibrahim Ali Khan ने फैन से दिखाई दिलदारी, वीडियो जीत लेगा दिल

ऐन मौके पर हील्स ने दिया धोखा

‘सरजमीन’ के प्रीमियर पर जब सारा अली खान पैपराजी को पोज देने के लिए कैमरे की ओर बढ़ रही थीं, उसी वक्त उनकी हील्स फिसल गई और टूटकर वहीं गिर गई। सारा ने वैसे तो सोचा नहीं होगा कि उनके साथ ऐसा हो जाएगा लेकिन इस फैशन डिजास्टर को एक्ट्रेस ने बखूबी संभाला। घबराने या शर्मिंदा होने की बजाए सारा साइड में आ गईं और फिर हील्स को फेविकोल से चिपकाते हुए ठीक किया इसके बाद रेड कार्पेट पर एंट्री ली।

पैपराजी ने दी मजेदार सलाह

उधर, पैपराजी भी सारा अली खान को मजेदार सलाह देते हुए नजर आए। उन्होंने चिल्लाते हुए एक्ट्रेस से कहा कि वह हील्स में फेविकोल लगा लें। तभी सारा ने हंसते हुए जवाब दिया, ‘लगा लिया है।’ इसके बाद सारा अली खान ने भाई इब्राहिम अली खान के साथ पोज दिए और उन्हें उनकी फिल्म ‘सरजमीन’ के लिए शुभकामनाएं दी।

First published on: Jul 25, 2025 08:52 AM

संबंधित खबरें