---विज्ञापन---

Sapna Choudhary ने सीक्रेट रखी मां बनने की बात, बेबी बॉय या गर्ल किसे दिया जन्म?

Sapna Choudhary Gave Birth to Baby Boy: सपना चौधरी ने दूसरी बार मां बनने की गुड न्यूज दी है। सपना ने इस बार बेबी बॉय को जन्म दिया है।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Nov 12, 2024 16:32
Share :
सपना चौधरी
सपना चौधरी

Sapna Choudhary Gave Birth to Baby Boy: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी दूसरी बार मां बन गई हैं। सपना के घर फिर से किलकारियां गूंज उठी हैं। जी हां डांसर और एक्ट्रेस के घर दूसरी बार बेबी का जन्म हुआ है। हालांकि सवाल ये उठता है कि सपना इस गुड न्यूज को अपने फैंस से छिपा क्यों रही हैं। उन्होंने अब तक सोशल मीडिया पर खुलकर मां बनने की जानकारी शेयर नहीं की है। उनके किसी करीबी ने एक तस्वीर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर मां-पापा को बधाई दी है।

---विज्ञापन---

दूसरी बार मां बनीं सपना चौधरी

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी दूसरी बार मां बन गई हैं। 11 नवंबर को एक समारोह में उनके बेटे का नामकरण हुआ, जिसमें सिंगर बब्बू मान ने सपना चौधरी और उनके दूसरे बच्चे का नाम पब्लिक किया। इस दौरान सपना काफी खुश लग रही थीं।

फिलहाल सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो सामने आया है जिसमें सपना चौधरी के पति वीर साहू और पंजाबी सिंगर बब्बू मान साथ स्टेज पर खड़े नजर आ रहे हैं। इस इवेंट में कार्यक्रम की भीड़ भारी संख्या में नजर आ रही है।

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 

स्टेज पर बब्बू मान के साथ सपना चौधरी और उनके पति वीर साहू खड़े नजर आ रहे हैं। बब्बू मान ऐलान करते हुए कहते हैं, ‘वीर साहू को दूसरा बेटा हुआ है और उन्होंने अपने बेटे का नाम शाह वीर रखा है।’ यह सुनते ही कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग खुशी से तालियां बजाने लगते हैं।

4 साल पहले पहले बेबी को दिया था जन्म

आपको बता दें करीब 4 साल पहले सपना चौधरी ने अपने पहले बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने पोरस रखा था। दिलचस्प बात ये है कि सपना ने न तो पहले बेटे और न ही दूसरे बेटे के जन्म से पहले किसी भी जानकारी को अपने फैंस के साथ शेयर की थी। इसके अलावा सपना चौधरी ने अपनी शादी को भी काफी समय तक सीक्रेट रखा। सपना के पति वीर साहू ‘आई रसूख आला जाट’ और ‘आह चक’ जैसे पॉपुलर गानों के लिए फेमस हैं।

यह भी पढ़ें:  Vivian Dsena की तरह एक और एक्टर ने ठुकराया Bigg Boss, Alice Kaushik हैं कारण!

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Nov 12, 2024 04:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें