---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

KD: The Devil का एक्शन से भरा धमाकेदार टीजर रिलीज, Sanjay Dutt के एक्शन ने हिलाया इंटरनेट

साउथ सिनेमा के पॉपुलर अभिनेता ध्रुव सरजा की फिल्म 'केडी द डेविल' का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म के टीजर ने आते ही इंटरनेट पर बवाल काट दिया। आइए जानते हैं कि फिल्म 'केडी' के टीजर पर यूजर्स का कैसा रिएक्शन है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Jul 10, 2025 13:17
KD Teaser release
KD का टीजर रिलीज। image credit- youtube

मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘केडी द डेविल’ का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है। साउथ सिनेमा के पॉपुलर अभिनेता ध्रुव सरजा की फिल्म का टीजर रिलीज क्या हुआ कि इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गया। फिल्म के टीजर में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने लोगों को जबरदस्त ध्यान खींचा है। संजय दत्त का एक्शन इतना तगड़ा है कि जो भी टीजर देखेगा, वाह कहे बिना रह पाएगा। आइए जानते हैं कि फिल्म के टीजर पर यूजर्स का क्या कहना है?

क्या बोले यूजर्स?

फिल्म ‘केडी द डेविल’ के टीजर को देखने के बाद लोगों ने इस पर अपना-अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने इसे देखने के बाद कहा कि ऑल द बेस्ट केडी टीम। दूसरे यूजर ने कहा कि ब्लॉकबस्टर केडी। तीसरे यूजर ने लिखा कि सुपर बॉस। चौथे यूजर ने कहा कि अगल लेवल की एक्टिंग और एक्शन है। एक ने कहा कि धमाकेदार टीजर है भाई। एक और ने कमेंट किया कि अलग लेवल। एक ने लिखा कि खतरनाक टीजर है। इस तरह कमेंट्स के जरिए लोगों ने टीजर की तारीफ की है।

---विज्ञापन---

टीजर में क्या?

इसके अलावा अगर फिल्म ‘केडी’ के टीजर की बात करें तो इसमें देखा जा सकता है कि इसकी शुरुआत एक खंजर जैसे बड़े हथियार से होती है और बैकग्राउंड में वाइस ओवर चल रहा है। इसके बाद बहुत सारी मशालें एक साथ जलती नजर आ रही हैं। फिर टीजर वीडियो में शुरू होता है जबरदस्त एक्शन, जिसमें कार का स्टंट, लड़ाई और झगड़ा एक अलग लेवल का है।

---विज्ञापन---

संजय दत्त का एक्शन बेहद कमाल

फिल्म ‘केडी’ के टीजर में शिल्पा शेट्टी की एंट्री में कमाल की है। साथ ही नोरा एक आइटम नंबर में नजर आ रही हैं और इसके बाद शुरू होता है संजय दत्त का अलग लेवल एक्शन। बाबा का एक्शन इतना तगड़ा है कि फिल्म में उनका अपना एक अलग दबदबा नजर आ रहा है। अगर आपने भी इस टीजर को नहीं देखा है, तो आप इसे देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- एक-दो नहीं 29 स्टार्स ED की रडार पर, विजय देवरकोंडा से लेकर राणा दग्गुबाती तक लिस्ट में शामिल, क्या है मामला?

First published on: Jul 10, 2025 12:58 PM

संबंधित खबरें