Sanjay Dutt Birthday: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर संजय दत्त हमेशा ही लोगों के दिल में अपनी एक खास जगह रखते हैं। संजय दत्त की फिल्में आज भी दर्शकों को उतनी ही पसंद आती है। अभिनेता के फैंस उनकी तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं। आज हम आपको संजय की लाइफ के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं कि संजय ने कब फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और कब उन्हें कैंसर जैसी बीमारी का सामना करना पड़ा था?
1981 में किया था डेब्यू
संजय दत्त 29 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे। अभिनेता का जन्म साल 1959 में हुआ था। एक्टर के बर्थडे के खास मौके पर सभी उनको विशेज भेजते हैं। इस बीच अगर संजय के फिल्मी करियर पर नजर डाले तो अभिनेता ने साल 1981 में हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था। संजय की पहली फिल्म ‘रॉकी’ थी। इस फिल्म को संजय के पिता सुनील दत्त ने ही डायरेक्ट किया था।
काम से मिली खास पहचान
इसके बाद संजय ने विधाता (1982), नाम (1986) और थानेदार (1990) जैसी फिल्मों में काम किया। इन फिल्मों से संजय को कई खास पहचान नहीं मिली। साल 1991 में संजय ने फिल्म साजन और सड़क जैसी फिल्मों की और वो एक सुपरस्टार बनकर दुनिया के सामने आए। इसके बाद उन्होंने 1992 में अधर्म और 1993 में गुमराह और खलनायक जैसी फिल्में की, जिनसे उन्हें खूब प्यार मिला।
पॉपुलर हुए संजय दत्त
अपनी फिल्में हिट होने के बाद संजय नहीं रुके और उन्होंने एक के बाद एक फिल्मों में काम किया। संजय ने साल 1999 में दाग: द फायर, हसीना मान जाएगी, वास्तव: द रियलिटी नाम की फिल्मों में काम किया। इसके बाद साल 2001 में उन्होंने जोड़ी नंबर 1 और 2003 में मुन्ना भाई एमबीबीएस जैसी फिल्में दी। इसके बाद साल 2006 में संजय ने लगे रहो मुन्ना भाई जैसी हिट फिल्में दी और पॉपुलर होते चले गए।
लंग्स कैंसर का सामना कर चुके हैं संजय
संजय दत्त इंडस्ट्री का बेहद पॉपुलर नाम है। भले ही उन्होंने अपनी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखें हो, लेकिन उन्होंने हमेशा ही संयम से काम लिया है। संजय दत्त की लाइफ में एक समय ऐसा भी आया कि उन्होंने कैंसर जैसी बीमारी का सामना किया। दरअसल, संजय दत्त को स्टेज चार का लंग्स कैंसर हो गया था। जैसे ही अभिनेता को इसका पता लगा तो उन्होंने मुंबई में इसका इलाज कराया। अब संजय इस बीमारी से मुक्त हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें- Abhishek Ray कौन हैं? जिन्होंने लिखी बाघों की कहानी; ‘बाग टाइगर- द इनसाइड स्टोरी’ के दीवाने हुए बॉलीवुड स्टार्स