Sangeeta Bijlani Applied For Gun License: सेलिब्रिटीज के घर में चोरी, फ्रॉड या उन पर हुए हमलों की खबरें अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. अब इस लिस्ट में एक्ट्रेस संगीता बिजलानी का नाम भी जुड़ गया है. हाल ही में उनके साथ हुई एक घटना के बाद उन्होंने अपनी सेफ्टी के लिए बंदूक के लाइसेंस के लिए अप्लाई किया है. ये खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
क्या है पूरा मामला?
संगीता बिजलानी ने बताया कि 18 जुलाई को उनके पुणे वाले फार्महाउस में डकैती और तोड़फोड़ हुई थी. ये घटना 18 जुलाई की है. एक्ट्रेस ने बताया कि कुछ लोग उनके प्रॉपर्टी में घुस आए थे और उनके घर की चीजें जैसे फ्रिज, टीवी और फर्नीचर तोड़ने लगे. उन लोगों ने उनकी दीवारों पर अश्लील तस्वीरें भी बना दी थी. पुलिस के मुताबिक, उन लोगों ने 50000 रुपये कैश और एक टीवी भी चुराया. उस टीवी की कीमत करीब 7000 बताई जा रही है. इतना ही नहीं, पुलिस ने ये भी कहा कि फार्महाउस के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए गए थे. जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि ये एक सोची समझी साजिश थी. हालांकि, हादसा हुआ उस वक्त घर में कोई भी मौजूद नहीं था.
संगीता ने किया बंदूक के लाइसेंस के लिए अप्लाई
इस हादसे के तीन महीने बाद, एक्ट्रेस ने इस मामले की जांच में हो रही ढिलाई के बारे में बात की है. उनका कहना है कि वो अब खुद के घर में भी सेफ फील नहीं करती हैं. हाल ही में उन्होंने पुणे के रूरल सुपरिटेंडेंट पुलिस संदीप सिंह गिल से अपनी इस परेशानी को लेकर मुलाकात की. जहां बातचीत में उन्होंने ने बताया कि अपनी सेफ्टी के बारे में सोचते हुए उन्होंने बंदूक के लाइसेंस के लिए अप्लाई कर दिया है. संगीता बिजलानी ने बताया कि इस हादसे से वो बहुत ज्यादा प्रभावित हो चुकी हैं. पीटीआई से उन्होंने कहा कि वो पिछले 20 सालों से वहां रह रही थीं, लेकिन उनके साथ हुए इस घटना को करीब तीन महीने हैं और अब तक कोई एविडेंस नहीं मिला है.