Box Office Collection: एक तरफ सिनेमाघरों में नई-नई फिल्में दस्तक दे रही हैं। दूसरी तरफ पुरानी फिल्मों को री-रिलीज किया जा रहा है। पिछले दिनों वैलेंटाइन वीक के मौके पर ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘लैला मजनू’ और ‘तुम्बाड’ जैसी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दोबारा रिलीज की गईं। इन फिल्मों को वैसे तो बहुत खास रिस्पॉन्स नहीं मिला लेकिन ‘सनम तेरी कसम’ ने जब सिनेमाघरों में दोबारा एंट्री ली तो इसने तहलका मचा दिया। साल 2016 में रिलीज हुई हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल ही कर दिया है। आलम ये है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है। आइए देखें इसका और अन्य रिलीज फिल्मों का कलेक्शन..
सनम तेरी कसम
7 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में री-रिलीज हुई फिल्म सनम तेरी कसम को 17 दिन से ज्यादा हो चुके हैं। इसने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। पहले हफ्ते की कमाई पर नजर डालें तो इसकी कुल कमाई 26.15 करोड़ रुपये रही है। 8वें दिन इसने 1.25 करोड़, 9वें दिन 1.50 करोड़ और 10वें दिन 1.60 करोड़ रुपये रुपये का कलेक्शन किया।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक सनम तेरी कसम ने अब तक कुल 32.35 करोड़ की कमाई कर ली है, जबकि वर्ल्डवाइड 53 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का कहना है कि री-रिलीज फिल्मों में सनम तेरी कसम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।
यह भी पढ़ें: OTT Release: Aashram 3 से Dabba Cartel तक, इस हफ्ते रिलीज हो रहीं ये 5 फिल्में-सीरीज
तुम्बाड
री-रिलीज फिल्मों में सोहम शाह की फिल्म तुम्बाड़ दूसरे नंबर पर रही है। इस हॉरर-थ्रिलर फिल्म को साल 2018 में रिलीज किया गया था लेकिन उस वक्त इसे कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था। अब इसे दोबारा रिलीज किया गया है जिसके बाद तुम्बाड ने इंडिया में 32 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जबकि ग्रॉस वर्ल्डवाइड 52.5 करोड़ कमाए हैं।
यहां देखें अन्य फिल्मों का कलेक्शन
री-रिलीज अन्य फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डालें तो फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ ने 26 करोड़ रुपये, ‘शोले’ ने 13 करोड़ रुपये, ‘रॉकस्टार’ ने 10 करोड़ और ‘लैला मजनू’ ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 9 करोड़ रुपये की कलेक्शन किया है।