Mawra Hocane Wedding: ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) फेम एक्ट्रेस मावरा हुसैन ने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है। एक्ट्रेस ने अचानक शादी रचा ली। उन्होंने अभी तक किसी को भी अपनी शादी को लेकर कोई हिंट नहीं दिया था और अब अचानक मावरा हुसैन की शादी की तस्वीरें सामने आ गई हैं। मशहूर पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन ने निकाह कर लिया है। एक्ट्रेस ने खुद अपनी शादी की खबर पर मुहर लगाई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर अपने दूल्हे राजा का भी चेहरा दिखाया है।
अमीर गिलानी संग मावरा हुसैन ने किया निकाह
एक्ट्रेस मावरा हुसैन अब दुल्हन के रूप में फैंस को चौंका रही हैं। काफी समय से ऐसी खबरें थीं कि मावरा कभी भी शादी कर सकती हैं। उनका नाम उनके करीबी दोस्त और को-स्टार अमीर गिलानी (Ameer Gilani) के साथ जुड़ रहा था। अब मावरा ने अमीर गिलानी संग शादी की तस्वीरें शेयर कर उन रूमर्स को सच साबित कर दिया है। एक्ट्रेस ने ढेर सारी तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘और अराजकता के बीच में… मैंने तुम्हें पाया। बिस्मिल्लाह 5.2.25।’ एक्ट्रेस ने रिवील किया है कि उनकी शादी आज ही हुई है।
मावरा हुसैन का ब्राइडल लुक वायरल
मावरा हुसैन का ब्राइडल लुक बेहद खास है। वो एक पाकिस्तानी ब्राइड के लुक में खूबसूरत दिख रही हैं। उनका जोड़ा एक दम हटके है। हाथों में खूबसूरत मेहंदी और मिनिमल ज्वेलरी के साथ मावरा का ब्राइडल लुक काफी हटके लग रहा है। हैवी ज्वेलरी छोड़ एक्ट्रेस ने हरे रंग का सेट और मैचिंग इयररिंग्स पहने हैं। मांगटीका और पासा एक्ट्रेस के लुक को और भी हसीन बना रहा है। वहीं, अमीर गिलानी पाकिस्तानी लिबास में बेहद हैंडसम लग रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef में Archana Gautam के साथ क्या हुआ? फूट-फूटकर रोईं कंटेस्टेंट
रोमांटिक पोज देते दिखे मावरा और अमीर
कपल ने शादी के रोमंटिक पोज देते हुए तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में न्यूली मारिएड कपल के चेहरे पर नूर साफ देखा जा सकता है। ये दोनों काफी खुश दिख रहे हैं और साथ में मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। मावरा हुसैन और अमीर गिलानी को साथ चलते हुए, एक-दूसरे का हाथ थामे और गले लगते हुए देखा जा सकता है। अब इन प्यारी फोटोज को देखने के बाद फैंस भी खुशी से झूम उठे हैं। कपल को पाकिस्तानी इंडस्ट्री, बॉलीवुड इंडस्ट्री और फैंस से जमकर शादी की मुबारकबाद मिल रही है।