Sanam Teri Kasam Deleted Scene: हिंदी सिनेमा की पॉपुलर फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ इन दिनों थिएटर्स में अपना जलवा दिखा रही है। फिल्म को 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रि-रिलीज किया गया है। लोगों की बड़ी डिमांड पर फिल्म फिर से सिनेमाघरों में लगी है और इस फिल्म को रि-रिलीज पर बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है। हर कोई फिल्म की तारीफ करता नजर आ रहा है। इस बीच हम आपको फिल्म के उस सीन के बारे में बता रहे हैं, जो शूट जो हुआ, लेकिन फिर फिल्म से डिलीट कर दिया गया। आइए जानते हैं इस सीन के बारे में…
फिल्म का डिलीट सीन
दरअसल, हाल ही में हर्षवर्धन राणे ने bollywoodfriday_ को दिए एक इंटरव्यू में इस सीन के बारे में बात की और एक्टर ने बताया कि वो कौन-सा सीन है? इस बारे में बात करते हुए हर्षवर्धन राणे ने कहा कि अगर फिल्म के किसी डिलीट सीन की बात करूं, एक सीन था जहां पर वो फोन को लेकर आती है और मैं ब्रैड और दूध लेकर आ रहा हूं और जो लड़के उसे देखने आए थे कि अरे किस आंटी से शादी करवा रहे, मैं भी सुन लेता हूं, वो भी सुन लेती है।
हर्षवर्धन ने किया खुलासा
हर्षवर्धन राणे ने आगे कहा कि इसके बाद जब मैं लिफ्ट में जाता हूं, तो देखता हूं कि वो फोन के साथ परेशानी में है, तो मैं उसका फोन लेता हूं और लिफ्ट के बीच में जो जगह होती है उसे वहां फेंक देता हूं और फोन सीधा टूट जाता है और जब वो ऊपर जाती है और आप देखेंगे, तो उसके हाथ में फोन नहीं होता।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
यूजर्स ने किए कमेंट्स
अब हर्षवर्धन राणे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर यूजर्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि वहीं, मैं सोचूं कि सरू के हाथ में फोन था, लेकिन बाद में नहीं दिखा, अब मुझे समझ में आ गया कि फोन कहां गया? दूसरे यूजर ने लिखा कि अरे भाई, अब तो ये चाहिए। तीसरे यूजर ने लिखा कि हां, हमने भी नोटिस किया ये सीन। इस तरह के तमाम कमेंट्स लोगों ने इस पोस्ट पर किए हैं।
‘सनम तेरी कसम’ की रि-रिलीज
गौरतलब है कि ‘सनम तेरी कसम’ को फिर से रिलीज किया गया है और इस फिल्म को लोगों का पहले से ज्यादा प्यार मिल रहा है। फिल्म हर किसी के दिल को छू रही है और लोग इसे बेहद रिलेट भी कर रहे हैं। वहीं, फिल्म अच्छी खासी कमाई भी कर रही है।
यह भी पढ़ें- Rozlyn Khan ने Navjot Singh Sidhu की वाइफ के कैंसर पर उठाए सवाल, Hina Khan पर भी कस चुकी हैं तंज