‘सनम तेरी कसम’ फेम एक्टर हर्षवर्धन राणे अपने एक पोस्ट के बाद सुर्खियों में बने हुए हैं। हर्षवर्धन राणे जसराम ये ऐलान कर चुके हैं कि मावरा होकेन के साथ वो ‘सनम तेरी कसम 2’ में काम नहीं करेंगे। अगर पाकिस्तानी एक्ट्रेस फिल्म के सीक्वल का हिस्सा बनती हैं, तो वो फिल्म से खुद को हटा लेंगे। इसके बाद हर्षवर्धन और मावरा के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी हुई है। दोनों एक-दूसरे को इंटरनेट पर बातें सुना रहे हैं।
हर्षवर्धन राणे ने अपने फैसले पर की बात
वहीं, अब अपने एक इंटरव्यू में हर्षवर्धन राणे अपने इस फैसले पर खुलकर बात की है। हर्षवर्धन राणे ने Hindustan Times को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि वो फिलहाल फिल्म की कास्ट पर बात नहीं करना चाहते। एक शख्स ने उनके देश के खिलाफ बयान दिया है। हर्षवर्धन राणे ने आगे कहा, ‘अगर मैं एक क्रिकेटर होता, तो मैं चुनता कि मैं उस खिलाड़ी के साथ क्रिकेट खेलना चाहता हूं या नहीं। अगर मैं एक पैसेंजर होता, तो मैं चुनता कि मैं उस इंसान के साथ ट्रैवल करना चाहता हूं या नहीं।’
अपने अधिकार पर एक्टर ने की बात
हर्षवर्धन राणे ने आगे कहा- ‘लेकिन क्योंकि मैं फिल्मों में काम करता हूं, तो मैं सिर्फ फिल्मों में ऐसे इंसान के साथ काम करने से पीछे हट सकता हूं। इसलिए मेरा फैसला मेरी फील्ड से संबंधित है, जो फिल्में हैं। मेरे पास उन एक्टर्स के साथ काम न करने का अधिकार है, जो मेरे देश के एक्टर्स को ‘कायरतापूर्ण’ बताते हैं।
यह भी पढ़ें: Virat Kohli ने अपना खून-पसीना दिया’, टेस्ट क्रिकेट से चीकू के संन्यास पर क्या बोला बॉलीवुड?
अपमानजनक टिप्पणी पर मावरा के खिलाफ हुए हर्षवर्धन
हर्षवर्धन राणे का कहना है कि इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी के लिए जवाब की जरूरत होती है, लेकिन उन्हें इसके लिए भारतीय सेना पर भरोसा है। ये नेशनल डिफेन्स का काम है और उन्होंने उस काम को उचित लगन के साथ किया है। अब उन्हें हमला करने की जरूरत नहीं है। वो अपनी क्षमता के मुताबिक, अपनी जॉब प्रोफाइल में पीछे हट रहे हैं।