---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

क्या Sanam Teri Kasam 2 में वापसी करेंगी Mawra Hocane? पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने दिया जवाब

Mawra Hocane Talk About Sanam Teri Kasam 2: 'सनम तेरी कसम' का सीक्वल काफी चर्चा में है। एक्ट्रेस मावरा होकेन ने बताया है कि क्या वह सीक्वल में सुरु का किरदार फिर से निभाते हुए नजर आएंगी?

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Feb 16, 2025 12:18
sanam teri kasam 2 mawra hocane reaction on possibilities of sequel harshvardhan rane
Mawra Hocane. File Photo

Mawra Hocane Talk About Sanam Teri Kasam 2: साल 2016 में रिलीज हुई रोमांटिक-ड्रामा फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ इस वक्त काफी चर्चा में है। इस फिल्म को वैलेंटाइन वीक के मौके पर 7 फरवरी को सिनेमाघरों में री-रिलीज किया गया था। नतीजा ये हुआ कि जो पॉपुलैरिटी इस फिल्म काे उस वक्त नहीं मिली थी, वह री-रिलीज में मिल गई है। पिछले साल ‘सनम तेरी कसम’ के सीक्वल पर अपडेट आया था। इसके बाद से चर्चा है कि क्या फिल्म की लीड एक्ट्रेस मावरा होकेन सीक्वल का हिस्सा बनेंगी? इन अफवाहों पर खुद पाकिस्तान एक्ट्रेस ने रिएक्शन दिया है और बताया है कि क्या वो हर्षवर्धन राणे के साथ सीक्वल में वापसी करेंगी?

क्या बोलीं मावरा होकेन?

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, एक इंटरव्यू में पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन से जब पूछा गया कि क्या वह ‘सनम तेरी कसम’ के सीक्वल में हर्षवर्धन राणे के साथ वापसी करेंगी? इस पर एक्ट्रेस ने कहा, ‘अगर मेरे लिए सीक्वल का हिस्सा बनना पॉसिबल हुआ तो मैं जरूर ये फिल्म करूंगी। लेकिन अगर ऐसा नहीं भी हुआ तो किसी को बुरा नहीं लगना चाहिए।’

---विज्ञापन---

सुरु के किरदार में नजर आई थीं एक्ट्रेस

जाहिर है कि एक्ट्रेस मावरा होकेन ‘सनम तेरी कसम’ में सरस्वती (सुरु) के किरदार में नजर आई थीं, जो काफी पॉपुलर हुआ था। री-रिलीज पर फिल्म को मिल रही सफलता पर बात करते हुए पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने निर्माता दीपक मुकुट की तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने कहा कि किसी और से ज्यादा दीपक मुकुट सफलता के हकदार हैं। मावरा ने यह भी बताया कि ‘सनम तेरी कसम’ की सफलता के लिए उन्होंने दीपक मुकुट को बधाई दी है। साथ ही उम्मीद जताई है कि सीक्वल पहली से और ज्यादा सफल होगा।

यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 15 में होगी TV के इस हैंडसम हंक की एंट्री! कब ऑन एयर होगा शो?

सीक्वल पहले से था डिसाइड

इंडिया फोरम को दिए इंटरव्यू में ‘सनम तेरी कसम’ की निर्माता राधिका राव और विनय सप्रू ने बताया था कि इस फिल्म के पहले पार्ट को लिखते वक्त इसे दो पार्ट में बनाने के लिए सोचा गया था। सीक्वल की प्लानिंग पहले ही की जा चुकी थी। उन्होंने ये भी बताया था कि फिल्म के दूसरे पार्ट में हर्षवर्धन राणे (इंदर) की आगे की जर्नी को दिखाया जाना था।

राधिका राव और विनय सप्रू ने बताया कि ‘सनम तेरी कसम’ के क्लाइमैक्स में इंदर को एक पेड़ की ओर चलता हुआ दिखाया गया था और वहां उसके कानों में सुरु की आवाज गूंजती है। ऐसा जानबूझकर दूसरे पार्ट की नींव रखने के लिए किया गया था। उन्होंने बताया कि ‘सनम तेरी कसम’ के अधिकतर गाने पूरे हो चुके हैं। ये फिल्म 2026 तक रिलीज हो सकती है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Feb 16, 2025 12:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें