---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

मशहूर यूट्यूबर ने Urvashi Rautela को किया ‘रोस्ट’, India’s Got Latent पर एक्ट्रेस की तरफ से दिया फनी बयान

India's Got Latent Controversy: ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ कंट्रोवर्सी के बीच उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई हैं। एक यूट्यूबर ने उर्वशी पर ऐसा वीडियो बनाया कि एक्ट्रेस का मजाक बन गया।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Feb 18, 2025 19:24
Purav Jha
Purav Jha

India’s Got Latent Controversy: समय रैना (Samay Raina) के विवादित शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ (India’s got Latent) को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार अलग-अलग राय देखने को मिल रही हैं। ज्यादातर कॉमेडियन और यूट्यूबर्स इस कंट्रोवर्सी में समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) और अपूर्वा मखीजा (Apoorva Mukhija) के सपोर्ट में उतर आए हैं। रणवीर को हर कोई गलत बता रहा है, लेकिन लोगों का कहना कि ये मामला इतना संगीन नहीं है कि बात यहां तक पहुंच जाए। देश में और भी कई बड़े मुद्दे हैं, जिन पर इस तरह से फास्ट एक्शन लिया जा सकता है।

पुरव झा ने उर्वशी रौतेला का उड़ाया मजाक

इस कंट्रोवर्सी पर हाल ही में मशहूर यूट्यूबर पुरव झा (Purav Jha) का भी वीडियो सामने आया था। पुरव झा ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर जो वीडियो बनाया था, वो तुरंत वायरल हो गया था। अब इसके बाद उनका अगला वीडियो भी सामने आ गया है। वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) का मजाक उड़ाने के बाद अब यूट्यूबर ने पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) को रोस्ट किया है। ये वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर जंगल में लगी आग की तरह फैल गया है। इस वीडियो में पुरव झा उर्वशी का जमकर मजाक बना रहे हैं।

---विज्ञापन---

उर्वशी रौतेला की मिमिक्री करते दिखे पुरव झा

दरअसल, हाल ही में उर्वशी रौतेला का इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में उनसे सवाल बेहद गंभीर किया गया था, लेकिन वो बीच में ही अपनी घड़ी फ्लॉन्ट करने लगी थीं। वो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया और उन्हें सेल्फ ऑब्सेस्ड बता दिया। अब पुरव झा ने उर्वशी रौतेला बनकर उनकी मिमिक्री की है। अब ये वीडियो इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है। पुरव झा इसमें उर्वशी की तरह रेड आउटफिट में तैयार होकर बैठे हुए हैं और उन्हीं की तरह बातें कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Exclusive: Elvish Yadav, कलर्स और Bigg Boss पर भड़के FWICE अध्यक्ष, Laughter Chef 2 को लेकर रखी खास मांग

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ कंट्रोवर्सी पर उर्वशी क्यों हुईं ट्रोल?

उनसे सवाल किया जाता है, ‘तो उर्वशी जी ‘इंडियाज गॉट लेटेंट के मुद्दे पर आपको क्या कहना है?’ इसके बाद उर्वशी रौतेला के अंदाज में पुरव झा कहते हैं, ‘देखिए ‘इंडियाज गॉट लेटेंट पर मैं क्या ही बोल सकती हूं? आई थिंक इस टॉपिक पर कुछ ज्यादा ही शोर-शराबा मचाया जा रहा है, लेकिन इससे भी ज्यादा जो मचा रही है, वो है मेरी मूवी ‘डाकू महाराज’, जो की ब्लॉकबस्टर में ऑलरेडी हिट हो चुकी है। क्या आप जानते हैं आज मुझे 105 डिग्री फीवर है और सेम डाकू महाराज ने 105 करोड़ कमा लिए हैं, तो मैं बहुत खुश हूं। मेरी मां भी बहुत हैप्पी हैं। उन्होंने इसी बात पर मुझे दी है, ये लोखंडवाला से लाकर डायमंड स्टड रोलेक्स और ये मेरे पापा ने दी है, पालिका से डायमंड रिंग। तो मैं बहुत खुश हूं।’ अब इस वीडियो को देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 18, 2025 07:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें