---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कंट्रोवर्सी के बीच Samay Raina का ऑडियो क्लिप वायरल, कॉमेडियन बोले- ‘मेरा काम मैसेज देना नहीं, जोक्स मारना है’

Samay Raina Controversy: कॉमेडियन समय रैना का कंट्रोवर्सी के बीच एक ऐसा ऑडियो सामने आया है, जिसके बाद विवाद और भी बढ़ सकता है। इसमें कॉमेडियन पेरेंटिंग को लेकर विवादित बयान दे रहे हैं।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Feb 13, 2025 18:57
Samay Raina
Samay Raina File Photo

Samay Raina Controversy: मशहूर कॉमेडियन समय रैना इस वक्त अपने शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ (India’s Got Latent) को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं। रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) की एक गलती उनके करियर और शो पर भारी पड़ती नजर आ रही है। समय रैना को अब तक 2 समन जारी हो चुके हैं और जिस शो को लेकर सारी कंट्रोवर्सी चल रही है, उसके सभी एपिसोड भी डिलीट कर दिए गए हैं। कड़ी मेहनत करके समय रैना कामयाबी के इस मुकाम पर पहुंचे थे। हालांकि, अब उनका डाउन फॉल होता नजर आ रहा है।

कंट्रोवर्सी के बीच समय का ऑडियो क्लिप हुआ वायरल

इन सभी विवादों के बीच अब समय रैना का पुराना ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस ऑडियो क्लिप में वो कुछ ऐसा कह रहे हैं, जिसके बाद फिर से बवाल मच सकता है। कॉमेडियन समय रैना ने कॉमेडी को लेकर अपनी राय दी है और साथ ही सोसाइटी और पेरेंटिंग को लेकर भी टिप्पणी की है, जो उन्हें मुश्किल में डाल सकती है। इस वक्त वैसे भी कॉमेडियन सबके निशाने पर बने हुए हैं। तो चलिए जानते हैं कि आखिर इस वायरल ऑडियो क्लिप में समय रैना क्या कह रहे हैं?

---विज्ञापन---

समय बोले मेरा काम सोसाइटी को मैसेज देना नहीं

समय रैना ने कहा, ‘मेरा काम मैसेज देना नहीं है सोसाइटी को, मैं कॉमेडियन हूं, मेरा काम है जोक्स मारना। जिसका काम है मैसेज देना, वो हैं- नेता, पॉलिटिशंस, साइंटिस्ट्स। एक कॉमेडियन होने के नाते मेरी जॉब सिर्फ लोगों को हंसाना है और रही बात बच्चे बिगड़ने की, तो वो मां-बाप की रिस्पांसिबिलिटी है कि वो बच्चे ना बिगड़ने दें। कॉलेज के बाहर सिगरेट की टपरी भी होती है, हर कॉलेज के बाहर होती है, पर इसका ये मतलब नहीं कि वो सिगरेट की टपरी बच्चे बिगाड़ रही है। है ना? जिसकी पेरेंटिंग खराब होती है, वो इन्फ्लुएंस हो जाता है आसानी से। एंटरटेनमेंट और रियल लाइफ को मिक्स मत करो। रियल लाइफ में बड़े दुख हैं, बड़े गम हैं। रियल लाइफ से छुपने के लिए आदमी कॉमेडी देखता है, एंटरटेनमेंट देखता है, कुछ मूवी देखता है, कुछ गेम खेलता है।’

यह भी पढ़ें: Parineeti Chopra हुईं Oops मोमेंट का शिकार, गिरते-गिरते बचीं Raghav Chadha की पत्नी

पेरेंटिंग को लेकर भी समय रैना ने दिया विवादित बयान

समय ने आगे कहा, ‘अब उस एंटरटेनमेंट में भी रिस्पांसिबिलिटी आ जाए समाज को सुधारने की तो खराब हो गया एंटरटेनमेंट। अब रही बात जोक किस टॉपिक पर होना चाहिए? किस टॉपिक पर नहीं होना चाहिए, ये तो कोई डिसाइड नहीं कर सकता ना? क्योंकि सबका अपना-अपना पेन पॉइंट है। कोई बोलेगा कि डेथ पर जोक मत मारो, कोई बोल देगा एयर होस्टेस पर जोक मत मारो, मेरी बहन एयर होस्टेस है। कोई बोल देगा भाई चिकन खाने पर जोक मत मारा करो, मुझे बुरा लगता है। अगर एक की सुन ली तो सबकी सुननी पड़ेगी और अगर सबकी सुन ली तो कॉमेडी तो होने से रही और अगर आपको पर्सनली किसी चीज से प्रॉब्लम होती है, तो आप देखो मत ना।’ आपको बता दें, ये ऑडियो क्लिप कंट्रोवर्सी के बाद का नहीं बल्कि पहले का है।

First published on: Feb 13, 2025 06:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें