Samantha Instagram Post: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला आज यानी 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए। जहां एक तरह कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। वहीं चैतन्य की पूर्व पत्नी सामंथा रूथ प्रभु के फैन्स उनकी पुरानी तस्वीरों को देख रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं। यहां तक की कुछ ने लो उनकी पुरानी तस्वीरों पर कमेंट भी कर दिया है। सामंथा के फैन्स ने देखा कि उनके सोशल मीडिया पर अभी पूर्व पति की कुछ पुरानी तस्वीरें हैं। इसमें उनकी शादी की एक ब्लैक-एंड-व्हाइट कैंडिड तस्वीर है और दूसरी एक पुरानी तस्वीर है। इस पर फैन्स कमेंट और रिएक्शन दे रहे हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।
ट्रेंड में आई सामंथा की 7 साल पुरानी पोस्ट
सामंथा रूथ प्रभु के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर उनकी और पूर्व पति नागा चैतन्य की एक तस्वीर है, जिसे उन्होंने चैतन्य के जन्मदिन पर शेयर की थी। इस पर उन्होंने लिखा था, ‘जन्मदिन मुबारक हो माई एव्रीथिंक। मैं कामना नहीं करती, मैं हर एक दिन प्रार्थना करती हूं कि भगवान आपको वह सब कुछ दे जो आपका दिल चाहता है। मैं आपसे हमेशा प्यार करती हूं।’
अचानक से ये पोस्ट इंस्टाग्राम पर सामने आ गया है, क्योंकि फैन्स ने इसपर कमेंट करना शुरू कर दिया है। नागा चैतन्य और शोभिता की शादी के आधे घंटे के अंदर ही लोगों ने इस पर कमेंट करना शुरू कर दिया है। इस पोस्ट पर 814,583 से ज्यादा लाइक्स है। बता दें कि ये पोस्ट लगभग सात साल पुरानी है। यहां हम आपको लिए उन पोस्ट को शेयर कर रहे हैं।
फैन्स दे रहे एडवाइज
इस पोस्ट पर लोगों ने सैम को अलग-अलग एडवाइज दी है। एक यूजर ने कहा,’कृपया इस पोस्ट को हटा दें सैम वह इसके लायक नहीं है’। वहीं एक यूजर ने लिखा सैम, तस्वीर हटा दो, वह तुम्हारा नहीं है… तुम बहुत बढ़िया हो, वह तुम्हारे लिए सही नहीं है।
बता दें कि सैम और चैतन्य ने 2017 में अपनी सगाई की घोषणा की और कुछ महीनों बाद गोवा में शादी कर ली। 4 साल की बेहद चर्चित शादी के बाद दोनों ने 2021 में अचानक तलाक की घोषणा करके अपने फैन्स को चौंका दिया।
चैतन्य ने की शोभिता से शादी
आज यानी 4 दिसंबर को चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला से शादी कर ली है और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं। शादी में दोनों ने पारंपरिक पोशाक पहनी थी। इस शादी में साउथ के कई बड़े स्टार और दिग्गज शामिल हुए।
यह भी पढ़ें – एक-दूजे के हुए नागा चैतन्य और शोभिता, देखें खास तस्वीरें