---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Sikandar की रिलीज से पहले मेकर्स ने चला मास्टर स्ट्रोक, शुरू की एडवांस बुकिंग?

Sikandar Advance Booking Update: सलमान खान की एक्शन फिल्म 'सिकंदर' की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच फिल्म की एडवांस बुकिंग पर ताजा अपडेट आया है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Feb 26, 2025 11:50
salman khan sikandar international advance booking open according reports
Sikandar File Photo

Sikandar Advance Booking Update: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान आखिरी बार साल 2023 में ‘टाइगर 3’ में नजर आए थे। अब उनकी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इस बीच खबर है कि मेकर्स ने सलमान खान की फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए मास्टर स्ट्रोक खेला है। इसके मुताबिक रिलीज से कई दिन पहले ही ‘सिकंदर’ की इंटरनेशनल एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है। माना जा रहा है कि ऐसा मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को देखते हुए किया है। हालांकि मेकर्स की तरफ से अभी तक किसी भी तरह की अनाउंसमेंट नहीं की गई है।

इंटरनेशनल एडवांस बुकिंग शुरू

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, एआर मुरुगादॉस के डायरेक्शन में बनी एक्शन फिल्म ‘सिकंदर’ की इंटरनेशनल एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है। मेकर्स की तरफ से भले ही इस बात की पुष्टि नहीं की गई है और न ‘सिकंदर’ की रिलीज डेट बताई गई है लेकिन कई रिपोर्ट्स ने इसकी पुष्टि की है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सलमान खान की ‘सिकंदर’ 30 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Elvish Yadav से Munawar तक, Jio Hotstar पर 9 इन्फ्लुएंसर्स का धमाका

हाल ही में रिलीज किया था पोस्टर

दरअसल, इंटरनेशनल एडवांस बुकिंग में ‘सिकंदर’ की रिलीज डेट 30 मार्च दर्शायी जा रही है। अभी तक माना जा रहा था कि ये फिल्म ईद पर रिलीज होगी लेकिन एडवांस बुकिंग की डेट से कन्फ्यूजन बढ़ गया है। इस बीच डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस ने फिल्म को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए एक पोस्टर शेयर किया था। इस पोस्टर में सलमान खान एक्शन लुक में नजर आए थे।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सलमान खान की ‘सिकंदर’ सामान्य शुक्रवार को रिलीज होने की बजाए रविवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है। इस बीच यह चर्चा भी है कि सलमान खान की ‘सिकंदर’ का ट्रेलर कुछ दिनों में जारी किया जा सकता है। इसके बाद कंफर्म हो पाएगा कि फिल्म की रिलीज डेट क्या होगी?

एआर मुरुगादॉस की चौथी हिंदी फिल्म सिकंदर

गौरतलब है कि एआर मुरुगादॉस करीब 9 साल के बाद हिंदी फिल्म ‘सिकंदर’ के साथ वापसी कर रहे हैं। उन्होंने इससे पहले आमिर खान की ‘गजनी’ (2008), अक्षय कुमार की ‘हॉलीडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी’ (2014) और ‘अकीरा’ (2016) को डायरेक्ट किया था। अब उनकी फिल्म ‘सिकंदर’ से दर्शकों को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Feb 26, 2025 11:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें