सलमान खान-रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर उस तरह से परफॉर्म नहीं कर पा रही है। जब फिल्म का पहला टीजर रिलीज किया गया था, तबसे ही फिल्म को लेकर बज बनना शुरू हो गया, लेकिन फिल्म के ट्रेलर पर लोगों का जो रिएक्शन था, उससे साफ होने लगा था कि फिल्म टिकट खिड़की पर किस तरह से कमाई कर सकती है। फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में अब इस फिल्म की कमाई के चौथे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं कि फिल्म ने चार दिन में कितना कलेक्शन किया है?
फिल्म ‘सिकंदर’ की चौथे दिन की कमाई
सैकनिल्क की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ ने अपनी रिलीज के चौथे दिन 9.75 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो इसकी तीसरे दिन की कमाई के मुकाबले बेहद कम है। हालांकि, ये अभी रफ डाटा है और इसमें फेरबदल संभव है। इसी के साथ अगर इस फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो ‘सिकंदर’ की टोटल कमाई 84.25 करोड़ रुपये हो गई है।
100 करोड़ में कर सकती है एंट्री
फिल्म के चार दिन के कलेक्शन को देखें तो ये जल्दी ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है। हालांकि, देखने वाली बात ये भी होगी कि फिल्म 100 करोड़ कमाने में अभी कितना टाइम और लेती है। वहीं, अगर फिल्म की बीते तीन दिन की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने अपनी रिलीज के दिन यानी ओपनिंग डे पर 26 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 29 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 19.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में
बता दें कि सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ में उनके अलावा रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में हैं। फिल्म में दोनों की जोड़ी लोगों को पसंद तो आ रही है, लेकिन फिर भी फिल्म उस तरह से कमाई करने में नाकाम रही है, जितनी उम्मीद की जा रही थी। अब देखना ये होगा कि ये फिल्म टोटल कितना कलेक्शन करती है।
यह भी पढ़ें- क्रिकेटर संग नाम जुड़ने के बीच मलाइका अरोड़ा का क्रिप्टिक पोस्ट, बोलीं- जिंदगी में बेहतर चीजें होती हैं…