---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss के घर में आप कैसे ले सकते हैं एंट्री? करने होंगे ये 3 काम

Bigg Boss: 'बिग बॉस' के घर में कई लोग एंट्री लेने का सपना देखते हैं। ये सपना कैसे पूरा हो सकता है? इसके 3 तरीके हैं। आज हम आपको वही बताने वाले हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Jul 21, 2025 16:55
Bigg Boss
'बिग बॉस' के घर में 3 तरीकों से मिल सकती है एंट्री। (Photo Credit- Social Media)

Bigg Boss: सलमान खान के रियलिटी शो का क्रेज इंडिया में काफी ज्यादा है। ‘बिग बॉस’ इंडिया का सबसे ज्यादा देखे जानें वाला कंट्रोवर्शियल शो है। कुछ लोग इस शो से नफरत करते हैं, तो कुछ इसके दीवाने हैं। इससे साबित होता है कि शो के बारे में जानते तो सभी हैं और हर किसी ने इस शो को देखा ही होगा। नहीं तो बिना देखे कौन ही शो को अच्छा या बुरा बता सकता है? वहीं, इस शो के फैंस के बीच एक क्रेज भी रहता है कि एक दिन वो ‘बिग बॉस’ के घर में जाएं। अगर आपकी भी ‘बिग बॉस’ के घर में एंट्री लेने की ख्वाहिश है, तो ये पूरी हो सकती है। लेकिन कैसे? ये जानते हैं।

कॉमनर्स कांसेप्ट का इंतजार

‘बिग बॉस’ के घर में आम लोगों को एंट्री चाहिए, तो उनको शो की उस थीम के लौटने का इंतजार करना होगा, जिसमें कॉमनर्स नजर आते हैं। ‘बिग बॉस सीजन 10’ से ये कांसेप्ट शुरू हुआ था। सीजन 11 और 12 में भी कॉमनर्स नजर आए थे। अब कहा जा रहा है कि ओटीटी के नए सीजन में भी कॉमनर्स की एंट्री हो सकती है। अगर कॉमन लोग मेकर्स के टेस्ट को क्लियर कर लेते हैं और उन्हें इम्प्रेस करने में कामयाब रहते हैं, तो उन्हें इस शो में शामिल होने का मौका मिल जाता है।

---विज्ञापन---

रील्स बनाकर बढ़ाएं पॉपुलैरिटी

इसके अलावा इन दिनों सिर्फ टीवी या बॉलीवुड एक्टर्स ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स को भी ‘बिग बॉस’ के घर में एंट्री दी जा रही है। मनीषा रानी, एल्विश यादव, फुकरा इंसान यानी अभिषेक मल्हान और लवकेश कटारिया जैसे सोशल मीडिया स्टार्स और यूट्यूबर्स भी अपने कंटेंट के दम पर इस शो में शामिल हुए थे। ऐसे में अगर आप भी कुछ फॉलोअर्स हासिल कर लेंगे, तो आपका भी ये सपना पूरा हो सकता है। वैसे इस बार अपूर्वा मखीजा और मिस्टर फेसु भी ‘बिग बॉस 19’ में नजर आ सकते हैं और दोनों ने सोशल मीडिया से ही पॉपुलैरिटी हासिल की है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के लिए ये 6 नाम ऑलमोस्ट कंफर्म, देखें लिस्ट में कौन-कौन?

कंट्रोवर्सी का चाहिए सहारा

सिर्फ रील्स या यूट्यूब वीडियो बनाने से काम नहीं चलेगा। दरअसल, आपने नोटिस किया होगा कि ‘बिग बॉस’ में ज्यादातर वही सेलेब्स या इन्फ्लुएंसर्स आते हैं, जो कंट्रोवर्सी में घिरे हों। रजत दलाल, वायरल वड़ा पाव गर्ल यानी चंद्रिका गेरा दीक्षित और पुनीत सुपरस्टार जैसे इन्फ्लुएंसर्स सिर्फ इसलिए ‘बिग बॉस’ में आए थे क्योंकि वो विवादों में घिरे रहते हैं। ऐसे में आपका भी कंट्रोवर्सी के बाद ही शो में एंट्री का चांस है।

First published on: Jul 21, 2025 04:55 PM

संबंधित खबरें