Bollywood News: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ इन दिनों सुर्खियों में है। हाल ही में फिल्म का गाना ‘बम बम भोले’ रिलीज हुआ, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। इस गाने के जरिए न सिर्फ होली का जश्न दिखाया गया बल्कि फिल्म की इमोशनल कहानी की एक झलक भी देखने को मिली। फैंस इस गाने को देखकर फिल्म की कहानी को लेकर अटकलें लगाने लगे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि अब फिल्म सिकंदर का क्लाइमैक्स रिवील हो चुका है। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
‘बम बम भोले’ ने बढ़ाई फैंस की उत्सुकता
गाने में सलमान खान लाल कपड़ों में बेहद दमदार लुक में नजर आ रहे हैं, वहीं उनकी आंखों में आंसू दिख रहे हैं, जिससे ये संकेत मिल रहा है कि फिल्म में कोई बड़ा इमोशनल ट्विस्ट आने वाला है। गाने में रश्मिका मंदाना को रहस्यमयी अंदाज में दिखाया गया है, जिससे फैंस को शक होने लगा है कि उनका किरदार फिल्म में मर सकता है। वहीं, काजल अग्रवाल की अचानक एंट्री ने इस थ्योरी को और भी मजबूत कर दिया है कि फिल्म की कहानी एक दर्दनाक प्रेम कहानी हो सकती है।
क्या ‘गजनी’ जैसी होगी ‘सिकंदर’ की कहानी?
सलमान की फिल्म के इस गाने के आने के बादस सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं तेज हो गई हैं। कई यूजर्स का मानना है कि फिल्म की कहानी ए.आर. मुरुगदॉस की ‘गजनी’ से प्रेरित हो सकती है। एक यूजर ने लिखा, ‘#Sikandar में रश्मिका उर्फ साईश्री की मौत हो जाती है और काजल अग्रवाल फिल्म में सलमान की दूसरी लव इंटरेस्ट होंगी। 100% पक्का मुरुगदॉस एक इमोशनल फिल्म लेकर आ रहे हैं!’
वहीं एक दूसरे यूजर ने ट्वीट किया, ‘स्पॉइलर अलर्ट: भाई पूरे गाने में रश्मिका को सिर्फ इमेजिन कर रहे हैं। फिल्म में उनकी मौत हो जाती है और काजल उनकी नई प्रेमिका होती हैं।’
सलमान के लिए एक और इमोशनल कैरेक्टर?
फैंस का मानना है कि ‘सिकंदर’ सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं होगी बल्कि इसमें एक गहरी इमोशनल कहानी होगी, जो सलमान खान के किरदार को पूरी तरह बदलकर रख देगी। एक यूजर ने लिखा, ‘#Sikandar का गाना #BamBamBhole ने मेरी एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। उम्मीद है कि ए.आर. मुरुगदॉस इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाएंगे।’
फिल्म की रिलीज डेट 28 मार्च 2025 तय की गई है, लेकिन अभी तक मेकर्स ने फिल्म की कहानी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। हालांकि फैंस की उत्सुकता को देखते हुए इतना तय है कि ‘सिकंदर’ इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होगी। अब देखना ये है कि क्या वाकई रश्मिका का किरदार फिल्म में मर जाएगा या ये सिर्फ एक छलावा है जो फैंस को गाने में दिखाया गया है।
यह भी पढ़ें: जन्नत जुबैर और फैजल शेख का हुआ ब्रेकअप? क्रिप्टिक पोस्ट से फैन्स को लगा झटका