Salman Khan On Relationships: बॉलीवुड के दो बड़े सितारे, सलमान खान और आमिर खान बतौर गेस्ट प्राइम वीडियो के टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ पर दिखाई देने वाले हैं. इसमें सलमान खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात करने वाले हैं, जिसकी झलक सामने आ चुकी है. बातचीत के दौरान आमिर खान सलमान से उनके रिलेशनशिप्स के बारे में सवाल पूछते नजर आएंगे. जिस पर वह बेझिझक जवाब भी देते दिखेंगे.
सलमान ने की रिलेशनशिप पर बात
न्यूज 18 की एक खबर के मुताबिक, सलमान खान शो में रिलेशनशिप को लेकर बात करते नजर आने वाले हैं. सलमान यह कहते दिखेंगे कि जब एक पार्टनर दूसरे की तुलना में ज्यादा आगे बढ़ता है, तो उनके बीच मतभेद सामने आने लगते हैं. इस वजह से एक पार्टनर दूसरे पार्टनर से असुरक्षित महसूस करने लग जाता है. सलमान का कहना है कि यह जरूरी है कि दोनों साथ में आगे बढ़े, एक दूसरे का साथ दे. दो पार्टनर्स को एक दूसरे के लिए हमेशा खड़े रहना चाहिए. जिसके बाद आमिर सलमान से उनके रिलेशनशिप के बारे में पूछते हैं. आमिर खान के सवाल का जवाब देते हुए सलमान कहते हैं ‘यार नहीं जमा तो नहीं जमा’. रिलेशनशिप के टूटने का दोष किसी को नहीं जाता है. अगर दोष है तो सिर्फ उनका है. इसके आगे सलमान ने यह भी बताया कि उन्हें बच्चे लेने की भी इच्छा है. वह कहते हैं ‘बच्चे, एक दिन मेरे होंगे, जल्द ही’
अमेजन प्राइम वीडियो ने डाला पोस्टर
अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें सलमान खान,आमिर खान, ट्विंकल खन्ना और काजोल नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर में सलमान और आमिर एक बाइक पर बैठे हुए हैं और दोनों हसीनाएं काजोल और ट्विंकल उनकी बाइक को एक रस्सी से बांधकर अपनी तरफ खींचती दिखाई दे रही हैं. फैंस इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में उन पर प्यार लुटाते नजर आ हैं. जिससे यह साफ समझ आ रहा है कि उन्हें इसके पहले एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है.