Salman Khan On Tiger 3 6 AM Show: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।
फैंस को इस फिल्म का बेहद बेसब्री से इंतजार है। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। इस बीच अब सलमान खान ने अपनी फिल्म के पहले यानी 6 बजे के शो को लेकर फनी रिएक्शन देते हुए कहा कि वो मुझसे मिल हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- Ajay Bahl ने The Lady Killer के अधूरे होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- गलत मतलब निकाला गया
Salman Khan ने फिल्म के पहले शो को लेकर दिया रिएक्शन
दरअसल, पिंकविला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके कैप्शन में सलमान के फिल्म के पहले शो में शामिल ना होने की बात कही गई। इस पोस्ट के अनुसार, जब सलमान खान से पूछा गया कि आप अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ के पहले यानी 6 बजे के शो को लेकर क्या सोचते हैं। इस पर सलमान ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि वो मुझसे मिस हो जाएगा। 6 बजे तक तो मैं पकड़ लूंगा, लेकिन 7 बजे के बाद ना फ्लाइट पकड़ी जाती ना फिल्म। वहीं, अब सलमान के इस रिएक्शन पर यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
यूजर्स दे रहे ऐसा रिएक्शन
एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि ब्लॉकबस्टर। दूसरे यूजर ने लिखा कि ब्लॉकबस्टर ऑफ द ईयर। एक तीसरे यूजर ने लिखा कि अब इसके लिए इंतजार नहीं हो रहा। इस तरह के कमेंट्स अब यूजर इस पर कर रहे हैं। साथ ही कमेंट्स को देखकर ही लग रहा है कि फिल्म को लेकर फैंस कितने एक्साइटेड है और बहुत जल्द ये इंतजार खत्म भी होने वाला है।
इस दिन रिलीज हो रही फिल्म
बता दें कि सलमान खान की इस फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। साथ ही आदित्य चोपड़ा ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। सलमान खान के साथ फिल्म में कैटरीना कैफ भी मुख्य रोल में नजर आने वाली है। सलमान खान की ये फिल्म इस दीपावली यानी 12 नवंबर को रिलीज के लिए तैयार है। इसके साथ ही सलमान खान और फिल्म के मेकर्स को इस फिल्म के बहुत उम्मीदें हैं। देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म क्या-क्या धमाल मचाएगी।