---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Salman Khan फायरिंग केस में पुलिस के हाथ लगा बड़ा सबूत, क्या अब सुलझेगी केस की गुत्थी?

Salman Khan Firing Case Update: सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग के बाद मुंबई पुलिस को एक और बड़ा सबूत मिल गया है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने शूटर्स की बाइक बरामद कर ली है, जिसकी तस्वीर भी सामने आ गई है।

Author Edited By : Sakshi Pandey Updated: Apr 17, 2024 10:39

Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान पिछले कई दिनों से सुर्खियों में हैं। सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग के बाद से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में भाईजान की ही चर्चा है। पुलिस ने दो दिनों के भीतर फायरिंग करने वाले गैंगस्टर्स को भी दबोच लिया है। वहीं अब इस केस में पुलिस के हाथ एक बड़ा सबूत लगा है।

14 अप्रैल की सुबह दो बाइक सवार शूटर्स ने सलमान के मुंबई स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर लगातार 5 राउंड की फायरिंग की थी। वहीं फायरिंग के बाद दोनों शूटर्स बाइक को माउंट मेरी चर्च के पास छोड़कर ऑटो से भाग निकले थे। ऐसे में शूटर्स जिस बाइक से सलमान के घर पहुंचे थे, मुंबई पुलिस ने वो बाइक बरामद कर ली है।

---विज्ञापन---

बाइक की फोटो

बता दें कि रविवार को सलमान के घर पर फायरिंग करने के लिए दोनों शूटर्स काले रंग की बाइक में आए थे, जिसकी फोटो अब सामने आ चुकी है। ये बाइक हीरो पैशन प्रो की है और बाइक का नंबर एमएच 46 आर 4799 है। इस बाइक को मुंबई क्राइम ब्रांच ने जप्त कर लिया है।

सेकेंड हैंड खरीदी थी बाइक

मुंबई पुलिस की छानबीन में ये बात सामने आई है कि हमलावारों ने बाइक सेकेंड हैंड ली थी। ये जानकारी मिलते ही पुलिस ने बाइक बेचने वाले शख्स को भी हिरासत में ले लिया था। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि दोनों शूटर्स ने फायरिंग के कुछ समय पहले ही ये बाइक खरीदी थी और फिर इस बाइक से बांद्रा का चप्पा-चप्पा छान मारा था। सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि दोनों गैंगस्टर्स पिछले काफी दिनों से सलमान के घर के चक्कर लगा रहे थे और पूरी प्लानिंग के बाद उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया था।

Salman Khan Firing case bike

केस सुलझाने में मिलेगी मदद

बता दें कि दोनों शूटर्स विक्की गुप्ता और सागर पाल का संबंध बिश्नोई गैंग से बताया जा रहा है। रविवार की सुबह फायरिंग होने के बाद शाम को अनमोल बिश्नोई ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर करके इस घटना की जिम्मेदारी ली थी और इसे सिर्फ एक ट्रेलर बताया था। यही वजह है कि मुंबई पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है और ये बाइक पुलिस के लिए बड़ा सुराग साबित हो सकती है, जिससे पुलिस को केस सुलझाने में आसानी होगी।

सलमान का बयान लेगी मुंबई पुलिस

सलमान खान फायरिंग केस में मुंबई क्राइम ब्रांच हर मुमकिन पहलु पर काम कर रही है। इसी कड़ी में खबरों की मानें तो क्राइम ब्रांच अभिनेता सलमान खान का भी बयान दर्ज करेगी। हालांकि इसपर पुलिस की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई क्राइम ब्रांच सलमान के अलावा लॉरेंस बिश्नोई का भी बयान ले सकती है।

 

First published on: Apr 17, 2024 09:49 AM

संबंधित खबरें