Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान पिछले कई दिनों से सुर्खियों में हैं। सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग के बाद से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में भाईजान की ही चर्चा है। पुलिस ने दो दिनों के भीतर फायरिंग करने वाले गैंगस्टर्स को भी दबोच लिया है। वहीं अब इस केस में पुलिस के हाथ एक बड़ा सबूत लगा है।
14 अप्रैल की सुबह दो बाइक सवार शूटर्स ने सलमान के मुंबई स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर लगातार 5 राउंड की फायरिंग की थी। वहीं फायरिंग के बाद दोनों शूटर्स बाइक को माउंट मेरी चर्च के पास छोड़कर ऑटो से भाग निकले थे। ऐसे में शूटर्स जिस बाइक से सलमान के घर पहुंचे थे, मुंबई पुलिस ने वो बाइक बरामद कर ली है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
बाइक की फोटो
बता दें कि रविवार को सलमान के घर पर फायरिंग करने के लिए दोनों शूटर्स काले रंग की बाइक में आए थे, जिसकी फोटो अब सामने आ चुकी है। ये बाइक हीरो पैशन प्रो की है और बाइक का नंबर एमएच 46 आर 4799 है। इस बाइक को मुंबई क्राइम ब्रांच ने जप्त कर लिया है।
सेकेंड हैंड खरीदी थी बाइक
मुंबई पुलिस की छानबीन में ये बात सामने आई है कि हमलावारों ने बाइक सेकेंड हैंड ली थी। ये जानकारी मिलते ही पुलिस ने बाइक बेचने वाले शख्स को भी हिरासत में ले लिया था। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि दोनों शूटर्स ने फायरिंग के कुछ समय पहले ही ये बाइक खरीदी थी और फिर इस बाइक से बांद्रा का चप्पा-चप्पा छान मारा था। सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि दोनों गैंगस्टर्स पिछले काफी दिनों से सलमान के घर के चक्कर लगा रहे थे और पूरी प्लानिंग के बाद उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया था।
केस सुलझाने में मिलेगी मदद
बता दें कि दोनों शूटर्स विक्की गुप्ता और सागर पाल का संबंध बिश्नोई गैंग से बताया जा रहा है। रविवार की सुबह फायरिंग होने के बाद शाम को अनमोल बिश्नोई ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर करके इस घटना की जिम्मेदारी ली थी और इसे सिर्फ एक ट्रेलर बताया था। यही वजह है कि मुंबई पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है और ये बाइक पुलिस के लिए बड़ा सुराग साबित हो सकती है, जिससे पुलिस को केस सुलझाने में आसानी होगी।
सलमान का बयान लेगी मुंबई पुलिस
सलमान खान फायरिंग केस में मुंबई क्राइम ब्रांच हर मुमकिन पहलु पर काम कर रही है। इसी कड़ी में खबरों की मानें तो क्राइम ब्रांच अभिनेता सलमान खान का भी बयान दर्ज करेगी। हालांकि इसपर पुलिस की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई क्राइम ब्रांच सलमान के अलावा लॉरेंस बिश्नोई का भी बयान ले सकती है।