Salman khan Dance Video: बीते दिन यानी 24 दिसंबर को अरबाज खान और शूरा खान एक-दूजे के हो गए हैं। वहीं, अब सोशल मीडिया पर कपल के फोटोज और वीडियो सामने आ रहे हैं, जो जमकर वायरल हो रहे हैं।
इस बीच अब इंटरनेट पर अरबाज के निकाह सेरेमनी से सलमान खान के डांस का वीडियो भी सामने आया है, जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया।
यह भी पढ़ें- क्या Amitabh Bachchan के बाल असली हैं? अगर पूछा जाए सवाल तो नेटिजन्स का क्या होगा जवाब?
अरबाज के निकाह सेरेमनी में जमकर थिरके ‘भाईजान’
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सलमान खान अपने भाई अरबाज के निकाह सेरेमनी में जमकर थिरके। वायरल वीडियो को nir_haan नाम के अकाउंट पर साझा किया गया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया कि ‘खान दान’। साथ ही वीडियो की बात करें तो इसमें सलमान खान को डांस करते हुए देखा जा सकता है।
यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स
इतना ही नहीं बल्कि वीडियो में भाईजान के साथ शूरा खान और अन्य कई लोग भी थिरकते नजर आ रहे हैं। साथ ही यूजर्स भी इस वीडियो पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि सलमान खान बेहद अच्छा डांस कर रहे है। दूसरे यूजर ने लिखा कि दुल्हन अच्छी लग रही है। इस तरह के कई कमेंट्स यूजर्स वीडियो पर कर रहे हैं।
अरबाज और शूरा के निकाह में पहुंचे कई सितारें
बता दें कि अरबाज और शूरा की शादी के खबरें पहले से आ रही थी। वहीं, बीते दिन दोनों एक-दूसरे के हो गए। कपल की निकाह सेरेमनी में कई सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। अरबाज और शूरा के निकाह में सलमान खान, सलीम खान, सलमा खान, रिद्धिमा पंडित, अरहान खान, यूलिया वंतूर और अलवीरा, सिंगर हर्षदीप कौर, सोहेल और योहान, रवीना टंडन सहित कई सितारें पहुंचे।
कौन हैं शूरा खान?
मीडियो रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि शूरा खान बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और उनकी बेटी की मेकअप आर्टिस्ट हैं। हालांकि इंस्टाग्राम पर शूरा का अकाउंट प्राइवेट है और उनके 13.1k फॉलोअर्स हैं। साथ ही रवीना टंडन ने उन्हें फॉलो भी किया हुआ है।