---विज्ञापन---

क्या Amitabh Bachchan के बाल असली हैं? अगर पूछा जाए सवाल तो नेटिजन्स का क्या होगा जवाब?

Are Amitabh Bachchan hair real: अमिताभ बच्चन को लेकर सवाल किया जाए कि उनके बाल असली हैं या नहीं? तो इस पर नेटिजन्स क्या जवाब देंगे? जानें...

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Dec 25, 2023 17:28
Share :
Are Amitabh Bachchan hair real
instagram

Are Amitabh Bachchan hair real: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की बड़ी फैन फॉलोइंग है। हालांकि बिग बी एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं।

दरअसल, जब Quora पर सवाल किया गया कि क्या अमिताभ बच्चन के बाल असली हैं, तो इस पर यूजर्स ने तरह-तरह का जवाब दिया। आइए जानते हैं कि बिग बी के बालों को लेकर नेटिजन्स क्या सोचते हैं?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Upcoming OTT Releases: Tiger 3 से लेकर 12वीं फेल तक, किस तारीख को कौन-सी फिल्म, कहां देखें?

Amitabh Bachchan

Social Media

क्या अमिताभ बच्चन के बाल असली हैं?

इस सवाल के जवाब का उत्तर देने की Quora पर तो जैसे होड़-सी लगी हुई है। तमाम यूजर्स इस पर एक जैसा ही जवाब भी दे रहे हैं। एक यूजर ने इस सवाल का जवाब देते हुए लिखा कि नहीं, अमिताभ बच्चन के बाल असली नहीं हैं, बल्कि वो भी बॉलीवुड के एक ऐसे सेलेब्रिटी हैं, जिन्होंने प्लास्टिक सर्जरी और हेयर ट्रांसप्लांट कराया है। Quora पर लिखा गया कि 90 के दशक में अपने बालों के तेजी से झड़ने की गंभीर समस्या से निपटने के लिए उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट का ऑप्शन चुना था।

---विज्ञापन---
Are Amitabh Bachchan hair real?

social media

यूजर्स ने दिया ये जवाब

हालांकि एक और यूजर ने इस पर लिखा कि हां, अमिताभ बच्चन हेयर पैच (विग) पहनते हैं। इतना ही नहीं बल्कि उनके पास एक ही पैटर्न के लगभग 3-4 और विग हैं, लेकिन थोड़े अलग शेड्स और उनमें कुछ बदलाव है। Quora पर बताया गया कि बिग बी के विग की कीमत 1 से 1.25 लाख रुपये तक है।

बिग बी विग पहनते हैं- यूजर

इतना ही नहीं बल्कि एक अन्य यूजर ने Quora पर लिखा कि हां बिग बी विग पहनते हैं और मैं उन लोगों में से हूं, जिसने उन्हें विग के बिना देखा है। जब अमिताभ बच्चन सुबह को सैर करने के लिए जुहू बीच पर आते हैं, तब बहुत सारे लोग उन्हें इसके बिना ही देखते हैं। हालांकि इसमें कोई शॉक्ड होने की बात नहीं हैं।

बिग बी की है बड़ी फैन फॉलोइंग

बता दें कि अमिताभ बच्चन की अलग ही फैन फॉलोइंग है। दर्शकों को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है। साथ ही बिग बी सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं, जहां वो अपने फैंस को लेटेस्ट अपडेट देते रहते हैं।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Dec 25, 2023 05:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें