---विज्ञापन---

Salman Khan के बॉडीगार्ड की मां के साथ भरी महफिल में हुई बदसलूकी, गुस्साए Shera ने दर्ज कराई FIR

Salman Khan Bodyguard Shera Files FIR: सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा की मां के साथ हाल ही में उनकी सोसाइटी के एक सदस्य ने सबके सामने बदसलूकी की। जिसके बाद शेरा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Oct 22, 2023 10:16
Share :
Salman Khan Bodyguard Shera Files FIR
Image Credit: Instagram

Salman Khan Bodyguard Shera Files FIR: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) के सबसे करीबी शख्स के साथ हाल ही में किसी ने बड़ा पंगा ले लिया है। अब सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा (Shera) भड़के हुए हैं क्योंकि किसी ने उनकी मां के साथ बदसलूकी की है। जिसके बाद शेरा ने उस शख्स ही सबक सिखाने के लिए कानूनी रास्ता अपना लिया है। दरअसल, शेरा की मां प्रीतम कौर जॉली के साथ उनकी सोसाइटी के ही एक मेंबर ने बैठक में गलत भाषा का इस्तेमाल कर उनकी इमेज खराब करने की कोशिश की। जिसके बाद शेर ने उस शख्स के खिलाफ डीएन नगर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें: कभी इस एक्ट्रेस की PA रह चुकी हैं Parineeti Chopra, किसके कहने पर फिल्मों में ली एंट्री

---विज्ञापन---

मीटिंग में हुई बदतमीज़ी

बता दें, जिस सोसाइटी में शेरा और उनका परिवार बीते 50 सालों से रह रहा है उसी सोसाइटी के सेक्रेटरी ने प्रीतम कौर जॉली संग बदतमीज़ी की। अब शेरा की मां ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि सोसायटी के सदस्य जिसका नाम जयंतीलाल पटेल है, वो उन्हें बदनाम कर रहा है साथ ही उन्हें संबोधित करने के लिए गलत भाषा का इस्तेमाल कर रहा है। सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, FIR की कॉपी में प्रीतम कौर ने कहा है कि ये घटना उनके पति की मौजूदगी में उनकी सोसायटी की Annual General Meeting के दौरान हुई थी। उनका कहना है कि पटेल ने उन्हें कहा, ‘खुद को क्या समझती हो, अभी AGM में देखो तुमको सब के सामने कैसे नंगा करता हूं।’

Salman Khan Bodyguard Shera Files FIR

Image Credit: Google

दर्ज हुई FIR

बस यही से मामला गरमा गया। इसके बाद शेरा ने इस मामले पर अपना रिएक्शन देते हुए खुलासा किया और कहा, ‘सेक्रेटरी मेरी मां से खुन्नस रखता है। उन्होंने सोसायटी के 13 और सदस्यों के साथ मिलकर रजिस्ट्रार ऑफिस में मेरी मां के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। सेक्रेटरी ने मेरी मां पर उंगली उठाना शुरू कर दिया। मुझे लगा था कि मामला सुलझ जाएगा लेकिन मामला बिगड़ता चला गया।’

---विज्ञापन---

शेरा का बयान

शेरा ने आगे कहा, ‘AGM में उन्होंने एक किताब छापी और मेरी मां पर ये कहकर निशाना साधा कि प्रीतम कौर ने रजिस्ट्रार ऑफिस में जयंती लाल और सोसायटी के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराई है। लेकिन ऐसा नहीं था। रजिस्ट्रार ऑफिस ने सोसायटी के सेक्रेटरी को डिबार करने के लिए नोटिस जारी किया है और वो नोटिस ऑफिस को वापस लौटा दिया गया है। मामला अभी भी हायर अथॉरिटी के ऑफिस में पेंडिंग है। सोसायटी कमेटी को इस महीने की 26 तारीख को डॉक्यूमेंट सबमिट करने के लिए कहा गया है। जयंतीलाल ने समाज के बाकी सदस्यों के सामने मेरी मां के बारे में गाली-गलौज करना और उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। आप एक महिला और वरिष्ठ नागरिक के साथ ऐसा कैसे कर सकते हैं? मेरी मां ने कहा कि हमें शिकायत दर्ज करनी चाहिए इसलिए हम आगे बढ़े और धारा 509 और 500 के तहत शिकायत दर्ज की।’

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Oct 22, 2023 10:16 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें