Shera Father Prayer Meet: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा आज पिता की प्रेयर मीट में बिजी हैं। पिता के निधन के बाद से शेरा काफी भावुक हैं और उस मुश्किल वक्त में इंडस्ट्री के लोग ही शेरा का सहारा बनते हुए नजर आ रहे हैं। आज शेरा के पिता की प्रेयर मीट रखी गई है। ऐसे में एक-एक कर सभी सेलेब्स गुरुद्वारे में शेरा के पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए शामिल हो रहे हैं। कुछ देर, पहले शेरा का इमोशनल होते हुए एक वीडियो सामने आया था। अब बाकी सेलेब्स के वीडियो भी इंटरनेट पर देखने को मिल रहे हैं।
प्रेयर मीट में शामिल हुईं मनारा चोपड़ा
शेरा के बेटे को गुरुद्वारे के बाहर हाथ जोड़े हुए देखा गया है। वो आते-जाते लोगों को आने के लिए शुक्रिया कह रहे हैं। पिता शेरा की तरह उनके बेटे भी वीडियो में मायूस नजर आ रहे हैं। वो पोते होने का फर्ज निभा रहे हैं। उनके अलावा प्रियंका चोपड़ा की कजन मनारा चोपड़ा भी दिखाई दी हैं। मनारा भी शेरा के दुख में उनके साथ खड़ी दिखी हैं। वो व्हाइट सूट में स्पॉट हुई हैं। आपको बता दें, हाल ही में मनारा चोपड़ा के पिता का भी निधन हुआ था। ऐसे में पिता को खोने का दुख मनारा अच्छे से समझ सकती हैं।
बॉबी देओल भी प्रेयर मीट में पहुंचे
मनारा चोपड़ा के साथ ‘बिग बॉस’ फेम तहलका भाई उर्फ सनी आर्य भी इस वीडियो में नजर आ रहे हैं। सनी आर्य को इस वीडियो में शेरा से हाथ मिलाते हुए भी देखा जा सकता है। दोनों शेरा से मिलने के बाद गुरुद्वारे के अंदर चले गए। इनके अलावा ‘एनिमल’ एक्टर बॉबी देओल भी शेरा के पिता की प्रेयर मीट में शामिल हुए हैं। वो ब्लैक टीशर्ट पहनकर गुरुद्वारे पहुंचे हैं। सलमान खान का बॉबी देओल की दोबारा बॉलीवुड में एंट्री में बड़ा हाथ है और ऐसे में बॉबी उनके भाई जैसे बॉडीगार्ड से भी अच्छा रिश्ता रखते हैं।
यह भी पढ़ें: Salman Khan के बॉडीगार्ड आंसू पोंछते आए नजर, पिता के चौथे पर भावुक हुए शेरा
अभी तक नहीं दिखे सलमान खान
उनके अलावा और भी लोग शेरा के पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए आ रहे हैं। अभी तक सलमान खान को आते हुए नहीं देखा गया है। हो सकता है सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए सलमान खान घर पर ही हों। वैसे भी शेरा बेटे का फर्ज निभा रहे हैं और इस दौरान वो ड्यूटी नहीं कर पाएंगे। सलमान खान वैसे शेरा को इमोशनल सपोर्ट दे रहे हैं।