Salman Khan, Bigg Boss: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर सलमान खान यानी भाईजान की अक्सर ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ जाते हैं। सलमान खान की लव लाइफ की चर्चा है और यूजर्स का कान ना खड़े हो, ऐसा भी नहीं हो सकता। इस बीच अब सलमान खान ने खुद कबूल कर लिया है कि उन्हें कभी सच्चा प्यार ही नहीं हुआ। आपने बिल्कुल सही पढ़ा… सलमान ने नेशनल टेलीविजन पर इस बात को कबूल किया है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मसला?
तान्या मित्तल ने किया सवाल
दरअसल, बीते दिन 24 अगस्त को सलमान खान के पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 19’ का प्रीमियर था। शो के ग्रैंड प्रीमियर में सुल्तान अपने स्वैग में नजर आ रहे थे। इस दौरान जब घर में जब तान्या मित्तल की एंट्री होती है, तो वो सलमान से सवाल करती हैं कि सर, क्या सच्चा प्यार हमेशा अधूरा रहता है?
सलमान ने नेशनल टीवी पर खोला राज?
इस पर सलमान ने कहा कि सच्चा प्यार, मुझे नहीं पता, क्योंकि मुझे कभी आज तक हुआ नहीं है। सलमान खान ने कहा कि ना सच्चा प्यार हुआ है और ना कुछ अधूरा रहा है। ज्यादा जानकारी के लिए आप दिए गए वीडियो को देख सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 के किस कंटेस्टेंट्स के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स, कौन टॉप, तो किसे मिली सबसे लास्ट में जगह?