Salim Khan On Arbaaz Khan Second Wedding: इन दिनों सलमान खान के भाई और एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। 24 दिसंबर को अरबाज खान ने मशहूर मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से निकाह किया, जिसके बाद से दोनों चर्चा का विषय बने हुए हैं।
इस बीच अब अरबाज के पिता यानी सलीम खान ने अपने बेटे की दूसरी शादी पर चुप्पी तोड़ी है और कहा कि वह अपने फैसले खुद ले सकता है। आइए जानते हैं सलीम खान का पूरा बयान…
यह भी पढ़ें- Sushant singh केस में HC से Rhea Chakraborty को बड़ी राहत, कोर्ट ने लुक आउट नोटिस को किया सस्पेंड
सलीम खान ने बेटे की दूसरी शादी पर किया रिएक्ट
दरअसल, हाल ही में न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में सलीम खान ने अपनी बेटे अरबाज खान की दूसरी शादी पर खुलकर बात की। सलीम ने अरबाज की दूसरी शादी पर कहा कि मैं उसके लिए बहुत खुश हूं और उसने कोई गुनाह नहीं किया है। मैंने अरबाज और शूरा को अपना आशीर्वाद दे दिया है और मेरे लिए ये खुशी की बात है।
इस पर चर्चा नहीं होनी चाहिए- सलीम
इतना ही नहीं बल्कि इसके आगे सलीम ने कहा कि मेरे ख्याल से इस बात पर चर्चा नहीं होनी चाहिए, क्योंकि इस पर चर्चा की कोई जरुरत है ही नहीं। वो अपने फैसले खुद लेने के काबिल है और अगर वो खुश है, तो फिर कोई बात मायने नहीं रखती है। सलीम ने आगे कहा कि अरबाज ने मुझे इसके बारे में बताया था कि वो शादी कर रहा है और मैंने उससे कहा कि ओके ये ठीक है। मुझे ऐसा लगता है कि हमें किसी के फैसले के आडे नहीं आना चाहिए और ना ही इस पर कुछ कहना चाहिए।
अरबाज और शूरा ने 24 दिसंबर को किया निकाह
बता दें कि अरबाज और शूरा के निकाह की खबरें पहले से आ रही थी। हालांकि इसके पहले अरबाज की शादी एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा से हुई थी। कुछ साल पहले दोनों ने अपनी राहें अलग कर तलाक ले लिया। हालांकि अरबाज और मलाइका का एक बेटा भी है, जिसका नाम अरहान खान है। अपने पिता की शादी में अरहान भी शामिल हुए थे और इस मौके पर उन्होंने गिटार भी बजाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।