Shah Rukh Khan Dunki Vs Prabhas Salaar: 2023 की शुरुआत ‘पठान’ (Pathaan) के साथ काफी शानदार रही। ऐसे ही इस साल का अंत भी काफी दिलचस्प होने वाला है, जिसको लेकर फैंस भी एक्साइटेड हैं। इस साल के आखिरी महीने यानी कड़कते दिसंबर में दो फिल्म इंडस्ट्री के दो बड़े सुपरस्टार आपस में टकरा कर बॉक्स ऑफिस पर गर्मी बढ़ाने वाले हैं। जी हां… हम बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और साउथ सुपरस्टार प्रभास (Parbhas) की बात कर रहे हैं। इस साल के आखिर में दोनों की बड़ी फिल्मों ‘डंकी’ (Dunki) और ‘सालार’ (Salaar) रिलीज होने वाली है।
दोनों सुपरस्टार्स की फिल्मों को लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड तो हैं ही, लेकिन वो ये देखने के लिए उत्सुक है कि बॉक्स ऑफिस पर किसकी हार होती है और किसकी जीत होती है? हालांकि, दोनों ही फिल्मों की रिलीज डेट में बदलाव किए गए हैं। दोनों ही फिल्म दिसंबर से पहले रिलीज होने वाली थीं।
YES, IT’S TRUE… SRK VS PRABHAS, ‘DUNKI’ VS ‘SALAAR’ THIS CHRISTMAS… The exhibitors have received a mail stating that #Salaar will arrive THIS CHRISTMAS [on 22 Dec 2023]… An official announcement by the producers, #HombaleFilms, will be made on Friday [29 Sept 2023].
This is… pic.twitter.com/BkgLGepiOt
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 25, 2023
इन दिन रिलीज होगी Dunki और Salaar
वहीं, अगर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) और प्रभास (Parbhas) ‘सालार’ (Salaar) की रिलीज डेट के बारे में बात करें तो, दोनों फिल्में 22 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस रिलीज होने वाली है। खास बात ये है कि ये दूसरे मौका होगा जब होम्बले फिल्म्स और एसआरके के बीद क्लैश देखने को मिलेगा। इसे पहले साल 2018 में ही दिसंबर में क्रिसमस के मौके पर शाहरुख की ‘जीरो’ (Zero) और यश की केजीएफ-पार्ट वन (KGF: Part 1) के बीच क्लैश देखने को मिला था। उस वक्त ‘जीरो’ बुरी फ्लॉप रही थी और KGF ब्लॉकबस्टर।
किसकी होगी जीत और किसकी हार?
अगर दोनों फिल्मों की कहानी के बारे में बात की जाए, SRK की ‘डंकी’ एक आम पंजाबी नागरिक के जीवन पर आधारित है, जो कनाडा जाने के लिए डंकी फ्लाइट का सहारा लेता है। फिल्म में शाहरुख का किरदार अवैध तरीके से दूसरे देश का सफर तय करता है। वहीं जब बात प्रभास (Prabhas) की ‘सालार’ की आती है तो वो एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें दर्शकों को भरपूर मात्रा में एक्शन देखने को मिलेगा। ऐसे में ये कह पाना मुश्किल है कि कौन बॉक्स ऑफिस पर हारता है और कौन जीतता है? दोनों ही फिल्मों के रिलीज होने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।