फिल्म डायरेक्टर साजिद खान, जो ‘हे बेबी’, ‘हाउसफुल’, ‘हिम्मतवाला’ और ‘हमशक्ल’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, हाल ही में कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के यूट्यूब चैनल ‘भारती टीवी’ पर बातचीत करते नजर आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के दौर में बॉलीवुड में असली हीरो नहीं बचे हैं, अब सिर्फ लीड एक्टर रह गए हैं।
‘बॉलीवुड में अब हीरो नहीं हैं’
साजिद ने बताया कि पहले के जमाने में जो हीरो होते थे, उनकी लाइफस्टाइल बहुत मजेदार और शानदार होती थी, लेकिन अब के दौर में चीजें बदल गई हैं। उन्होंने कहा, “अब हीरो नहीं हैं, सिर्फ लीड हैं। पहले जो हीरो होते थे, अब वो सिर्फ फिल्म के लीड बनकर रह गए हैं। अब कोई भी फिल्म कर सकता है, क्योंकि हीरो वाली बात अब नहीं रही। आज भी साउथ की फिल्मों में हीरो का असली महत्व है, इसलिए उनकी एंट्री दमदार होती है। वो कभी फिल्म में कुछ ऐसा नहीं करते जो समाज के लिए गलत हो, क्योंकि वो हीरो होते हैं। यही वजह है कि हम ‘सुपरलीड’ नहीं सुनते, बल्कि ‘सुपरहीरो’ सुनते हैं। आज हमारे पास बहुत कम असली हीरो बचे हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जितेंद्र और मिथुन चक्रवर्ती जैसे एक्टर्स सच्चे हीरो थे। भले ही उन्होंने कभी अलग या निगेटिव किरदार किए हों, लेकिन फिर भी वे लोगों को सिनेमाघरों तक खींच लाते थे।
‘पहले एक्टर की बॉडी नहीं,आंखों में ऐक्शन होता था’
जब भारती ने कहा कि आजकल के एक्टर अच्छी बॉडी बनाने के लिए जिम में खूब मेहनत करते हैं, तो साजिद ने कहा, “पहले के हीरो को अच्छी बॉडी की जरूरत नहीं होती थी। विनोद खन्ना और अमिताभ बच्चन की फिजीक बहुत खास नहीं थी, लेकिन उनकी आंखों में गुस्सा और ऐक्शन नजर आता था। असली दम आंखों में होता था, जांघों में नहीं। सलमान खान ने बॉडी बिल्डिंग का ट्रेंड शुरू किया। जब लोगों ने ‘मैंने प्यार किया’ के पोस्टर में उनके सिक्स पैक देखे तो सब हैरान रह गए, लेकिन वो इसलिए हीरो नहीं बने। अब सिक्स पैक आम बात हो गई है, जरूरी भी बन गया है। जबकि हीरो में जो इंटेंसिटी होती है, वो आंखों से दिखनी चाहिए।”
साजिद ने रणबीर कपूर का उदाहरण दिया, जिन्होंने फिल्म ‘एनिमल’ के लिए काफी ट्रेनिंग लेकर बॉडी बनाई थी। उन्होंने कहा कि अगर रणबीर ऐसा न भी करते, तब भी फिल्म हिट होती क्योंकि उनकी आंखों में उस किरदार का गुस्सा साफ दिखता था। उन्होंने सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ का भी जिक्र किया और कहा कि उनकी बॉडी एक दम देसी थी,जिम में बनाई हुई नहीं, लेकिन फिर एक्शन सीन में जबरदस्त।
साजिद खान कौन हैं?
साजिद खान एक जाने-माने फिल्म डायरेक्टर हैं और फराह खान के भाई हैं, जो खुद भी डायरेक्टर और कोरियोग्राफर हैं। साजिद ने 2006 में फिल्म ‘डरना जरूरी है’ से डायरेक्शन की शुरुआत की थी, जिसमें कई बड़े स्टार्स जैसे अमिताभ बच्चन, सुनील शेट्टी और अनिल कपूर शामिल थे। इसके बाद उन्होंने ‘हे बेबी’, ‘हाउसफुल’ और ‘हाउसफुल 2’ जैसी हिट फिल्में बनाई। हालांकि उनकी अगली दो फिल्में ‘हिम्मतवाला’ और ‘हमशकल्स’ फ्लॉप रहीं, जिसके बाद वो डायरेक्शन से दूर हो गए। उन्हें आखिरी बार सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 16’ में देखा गया था।
ये भी पढ़ें- जावेद अख्तर ने याद किए अपने मुश्किल दिन, बोले- ‘मैं मर सकता था’