डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ को सिनेमाघरों में 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. फिल्म से अहान पांडेय और अनीत पड्डा की फ्रैश जोड़ी स्क्रीन पर देखने के लिए मिल रही थी. इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म को जेन जी की लव स्टोरी का टैग दिया गया था. साथ ही इसकी तुलना 1990s की ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कहो ना प्यार है’ और ‘वीर जारा’ जैसी फिल्मों से तुलना की गई थी. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर बवाल काटने के बाद इस फिल्म को ओटीटी पर 12 सितंबर को रिलीज किया गया. अब इसने यहां पर भी इतिहास रच दिया है.
दरअसल, ‘सैयारा’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है और इसकी रिलीज को महज 5 दिन का वक्त हुआ है. इसने कुछ ही दिनों में इतिहास रच दिया है. ये नॉन इंग्लिश कैटेगरी में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई है. इसने जर्मन फिल्म ‘फॉल फोर मी’ को भी पीछे छोड़ दिया है. ये नेटफ्लिक्स पर टॉप 10 की लिस्ट में लगातार नंबर 1 पर बनी हुई है. इसने ओटीटी पर भी मनोज बाजपेयी, साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा, जॉन अब्राहम और काजोल जैसे बड़े बॉलीवुड धुरंधरों की फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है.
यह भी पढ़ें: OTT Top 5 Shows: ‘बिग बॉस 19’ या ‘राइस एंड फॉल’, कौन बना ओटीटी का नंबर-1 शो? देखिए टॉप 5 की लिस्ट
रिपोर्ट्स की मानें तो ‘सैयारा’ को एक हफ्ते में 3.7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, इस लिस्ट में नंबर दो पर फिल्म ‘फॉल फोर मी’ है. इसे भी 3.7 मिलियन व्यूज मिले हैं. इसमें तीसरे नंबर पर मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘इंस्पेक्टर झेंडे’ और चौथे नंबर पर दक्षिण कोरियाई रोमांटिक फिल्म कॉमेडी फिल्म ‘लव अनटैंगल्ड’ है.

यह भी पढ़ें: 3 घंटे 13 मिनट की वो फिल्म, जिसे मिले 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड, पीएम मोदी की भी है फेवरेट
ये हैं नेटफ्लिक्स की टॉप 10 फिल्में
वहीं, अगर इंडिया में नेटफ्लिक्स की टॉप 10 फिल्मों के बारे में बात की जाए तो इसमें नंबर वन पर ‘सैयारा’ बरकरार है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ‘इंस्पेक्टर झेंडे’, तीसरे पर ‘किंगडम साम्राज्य’, चौथे पर ‘मेट्रो इन दिनों’, पांचवे पर ‘मॉरिसन’, छठे पर ‘तेहरान’, सातवें नंबर पर ‘कराटे किड लेजेंड’, आठवें पर काजोल की ‘मां’, नवें स्थान पर ‘मैटेरियलिस्ट्स’ और दसवें पर ‘के-पॉप डेमन हंटर्स’ के नाम शामिल हैं.
बहरहाल, अगर ‘सैयारा’ के बॉक्स ऑफिस के बारे में बात की जाए तो ये इस साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म का इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 398.25 करोड़ का बिजनेस किया. वहीं, इसने दुनियाभर में 569.75 करोड़ की कमाई की.
यह भी पढ़ें: Rise And Fall: ‘डर है कि मैं मुंह ना खोल दूं…’, युजवेंद्र चहल से तलाक और धोखे के आरोप पर बोलीं धनश्री वर्मा