Saiyaara Box Office Collection: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर मोहित सूरी की रोमांटिक-म्यूजिकल फिल्म ‘सैयारा’ इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाए हुए बैठी है। ये फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जिसे टक्कर देने के लिए तन्वी द ग्रेट और निकिता रॉय ने भी थिएटर्स में दस्तक दी। दिलचस्प बात ये है कि सैयारा की आंधी में दोनों ही फिल्में टिक नहीं सकीं। आलम ये है कि वीकेंड पर धमाल मचाने वाली अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म लगातार ताबड़तोड़ कमाई करती जा रही है। सोमवार और मंगलवार के बाद सैयारा ने बुधवार को भी बॉक्स ऑफिस लूट लिया है।
सैयारा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म सैयारा हर दिन अपनी कमाई से लोगों को चौंका रही है और मेकर्स की झोली भर रही है। फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं और एक हफ्ते से ये लगातार दर्शकों को अपनी तरफ खींच रही है। इस बीच छठे दिन की कलेक्शन रिपोर्ट भी आ गई है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, सैयारा ने छठे दिन बुधवार को 21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इससे पहले मंगलवार को फिल्म ने 25 करोड़ और सोमवार को 24 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
150 करोड़ के पार पहुंचा कलेक्शन
सैयारा की आंधी इस कदर बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रही है कि इसने रिलीज के छह दिन के अंदर ही बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ के पार कमाई कर डाली है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, सैयारा का टोटल कलेक्शन 153.25 करोड़ रुपये हो गया है। जल्द ही यह फिल्म 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने के लिए आगे बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें: Saiyaara के मुरीद हुए Aamir Khan, अहान पांडे-अनीत पड्डा के लिए शेयर किया स्पेशल पोस्ट
फिल्म सैयारा के बारे में
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा एक म्यूजिकल-रोमांटिक फिल्म है, जिसमें दोनों स्टार्स ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है। कृष कपूर के रोल में अहान ने शानदार एक्टिंग की है, जिसके बाद फैंस उन्हें बॉलीवुड का अगला सुपरस्टार बताने लगे हैं। फिल्म में अनीत पड्डा ने वाणी बत्रा का किरदार प्ले किया है, जबकि उनके एक्स बॉयफ्रेंड महेश अय्यर का किरदार शान आर ग्रोवर ने प्ले किया है।