Saiyaara: मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ इस वक्त सिनेमाघरों में दर्शकों का दिल जीत रही है। फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है। हर कोई फिल्म की जमकर तारीफ कर रहा है। इस बीच अब अहान और अनीत की इस फिल्म के नाम एक और नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। अब आप सोच रहे होंगे कि अहान और अनीत की फिल्म ‘सैयारा’ ने कौन-सा नया रिकॉर्ड बनाया है? आइए जानते हैं इसके बारे में…
Saiyaara के नाम एक और रिकॉर्ड
दरअसल, yrf ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में जानकारी दी गई है कि फिल्म ‘सैयारा’ ने एक हिस्टोरिक रिकॉर्ड बनाया है। पोस्ट के अनुसार, फिल्म ‘सैयारा’ डेब्यू स्टार्स वाली वीकेंड पर सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है। 119 करोड़, $13.80 मिलियन (वर्ल्डवाइड ग्रोस), भारत- 101.75 करोड़ GBOC (84 करोड़ NBOC), विदेश- 17.25 करोड़ GBOC ($ 2 मिलियन).
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यूजर्स ने की तारीफ
इस पोस्ट के सामने आने के बाद यूजर्स ने भी फिल्म की तारीफ की है और इसके लिए बधाई दी है। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि मास्टरपीस फिल्म है। दूसरे यूजर ने कहा कि अहान और अनीत आप दोनों को बधाई। तीसरे यूजर ने कहा कि फिल्म देखने में मजा आ गया यार। चौथे यूजर ने लिखा कि सैयारा एक इमोशन है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि ब्लॉकबस्टर फिल्म है। इस तरह यूजर्स ने फिल्म की तारीफ की है।
फिल्म ‘सैयारा’
फिल्म ‘सैयारा’ की बात करें तो इस फिल्म में अहान पांडे और अनीत ने लीड रोल प्ले किया है। फिल्म में दोनों के रोल को खूब प्यार दिया जा रहा है। अहान और अनीत की जोड़ी ने फिल्म में बेहद मेहनत की है, जो अलग ही दिख रही है। फिल्म में दोनों की लवस्टोरी दर्शकों को पसंद आ रही है। हर कोई फिल्म पर प्यार लुटा रहा है। इसका अंदाजा फिल्म के कलेक्शन से लगाया जा सकता है।
फिल्म का आज मंडे टेस्ट
आज फिल्म को रिलीज हुए चौथा दिन है। फिल्म का आज पहला सोमवार है, ऐसे में उम्मीद है कि फिल्म मंडे टेस्ट में भी बड़ा धमाका कर सकती है। हालांकि, देखने वाली बात होगी कि फिल्म मंडे को कितना कलेक्शन करती है? इसके लिए फिल्म के सोमवार के आंकड़ों का इंतजार करना होगा।
यह भी पढ़ें- Naagin 7 Teaser Date Announce: कौन होगी एकता कपूर की नई नागिन? इस दिन उठेगा रहस्य से पर्दा!